राजस्थान में कोरोना वायरस के तीन और नये मामले, कुल संख्या 28 पहुंची, विधायक बांटेंगे मास्क और सैनीटाइजर

राजस्थान में तीन और लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इससे राज्य में अब तक कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 28 हो गयी है.

By Mithilesh Jha | March 23, 2020 8:15 AM
an image

जयपुर : राजस्थान में तीन और लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इससे राज्य में अब तक कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 28 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को भीलवाड़ा, झुंझुनूं और जोधपुर में एक एक व्यक्ति कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया. राज्य में अभी तक 28 लोगों को कोविड- 19 पॉजिटिव पाया गया है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव के कुल मामलों में 13 भीलवाड़ा के हैं और 4 झुंझुनूं के. श्री सिंह ने बताया कि आपातकाल की स्थिति से निबटने के लिए सरकार एक लाख लोगों को पृथक केंद्र सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है.

विधायक नि:शुल्क मास्क और सेनेटाइजर वितरित करेंगे : पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क और सैनीटाइजर निःशुल्क वितरित करने की विशेष अनुमति प्रदान की गयी है.

उन्होंने बताया कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में निःशुल्क मास्क एवं सैनीटाइजर वितरित करने के लिए एक लाख रुपये की अनुशंसा कर सकेंगे. पायलट ने कहा कि मास्क व सैनीटाइजर जिला कलेक्टर्स के माध्यम से क्रय कर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में निःशुल्क वितरण हेतु विधायकों को उपलब्ध कराये जायेंगे.

Exit mobile version