Coronavirus : राजस्थान के क्वारेंटाइन फैसिलिटी से भागा मरीज, झुंझुनूं में मचा हड़कंप

patient escaped from Rajasthan quarantine facility created chaos in jhunjhununu जयपुर : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में उस समय दहशत फैल गयी, जब कोरोनो वायरस पॉजिटिव एक मरीज पृथक सुविधा केंद्र (क्वारेंटाइन फैसिलिटी सेंटर) से भाग गया. झुंझुनूं के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटे लाल ने बताया कि सऊदी अरब के रियाद से 29 फरवरी को लौटे तैयूब (21) को कोरोना वायरस के लक्षण के आधार पर इस केंद्र में सोमवार (24 मार्च, 2020) को भेजा गया था.

By Mithilesh Jha | March 27, 2020 11:45 AM
an image

जयपुर : राजस्थान के झुंझुनूं जिले में उस समय दहशत फैल गयी, जब कोरोनो वायरस पॉजिटिव एक मरीज पृथक सुविधा केंद्र (क्वारेंटाइन फैसिलिटी सेंटर) से भाग गया. झुंझुनूं के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छोटे लाल ने बताया कि सऊदी अरब के रियाद से 29 फरवरी को लौटे तैयूब (21) को कोरोना वायरस के लक्षण के आधार पर इस केंद्र में सोमवार (24 मार्च, 2020) को भेजा गया था.

उन्होंने बताया कि उसके तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वायरस संदिग्ध मरीज क्वारेंटाइन फैसेलिटी प्रशासक को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती के दौरान उसके द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर उसे उसके निवास स्थान मोहल्ला भटवालान में ढूंढ़ लिया गया और वापस क्वारेंटाइन फैसेलिटी में लाया गया है. उसके स्वाब को जांच के लिए जयपुर भेजा गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार (25 मार्च, 2020) को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी. वह रियाद से लौटने पर जयपुर हवाईअड्डे से झुंझुनूं आया था. उसके भाग जाने से निवास क्षेत्र में और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके 10 अन्य परिजनों के नमूने लिये गये और उन्हें पृथक वार्ड में भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवार (26 मार्च, 2020) को रियाद यात्रा से लौटे एक अन्य व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. वह 21 मार्च को रियाद से दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा था. उन्होंने बताया कि उसे भी आईसोलेशन में भेजा गया है और उसके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है. पूरे राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और राज्य में संक्रमित लोगो का सर्वे और स्क्रीनिंग व्यापक स्तर पर की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 43 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को भीलवाड़ा निवासी 73 वर्षीय नारायण सिंह का निधन हो गया, जिन्हें मधुमेह था और उनकी किडनियों में खराबी थी एवं उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार पूरे प्रदेश के प्रति सजग है, लेकिन पॉजीटिव मामलों का ग्राफ पिछले 3-4 दिनों में कुछ बढ़ा है.

Exit mobile version