कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, उठ रहे हैं सवाल

covid third wave: राज्य में सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद, मनोरंजन संबंधी, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, त्योहारों आदि के आयोजन, जुलूस, मेलों एवं हाट बाजारों पर प्रतिबंध जारी रहेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 1:18 PM

राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस का गाइडलाइन रिवाइज किया है. गृह विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर खतरा अभी भी बरकरार है, इस वजह से कई पाबंदियां जारी रहेगी. विभाग ने कहा है कि राजस्थान में राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान गृह विभाग ने कोरोना का गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि राज्य में सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद, मनोरंजन संबंधी, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, त्योहारों आदि के आयोजन, जुलूस, मेलों एवं हाट बाजारों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. बता दें कि पिछले महीने राजस्थान में पंचायत चुनाव हुआ था, वहीं इस दौरान बीजेपी की ओर से जन आशीर्वाद यात्राएं भी निकाली गई थी.

सीएम लगातार दे रहे हैं हिदायत– बताते चलें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लगातार कोरोना तीसरी लहर की चेतावनी देते रहे हैं. पिछले दिनों सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि सिर्फ 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में प्रदेश में कोविड से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. लेकिन जरा सी लापरवाही होने पर कोविड पुन: बढ़ सकता है.

Also Read: Rajasthan BJP में सीएम पद के 6-6 दावेदार, कैलाश मेघवाल के लेटर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कसा तंज

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12 नए केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना कम हुआ है लेकिन अभी गया नहीं है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करें.

Next Article

Exit mobile version