COVID19: प्रत्येक एटीएम को सैनिटाइज कराने के निर्देश, राज्यपाल ने की यह अपील
COVID19: banks advised to sanitize each atm in rajasthan जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश में स्थित सभी बैंकों के प्रबंधकों को अपने बैंक की प्रत्येक एटीएम (ATM) मशीन पर सैनिटाइजेशन (Sanitization) की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.
जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश में स्थित सभी बैंकों के प्रबंधकों को अपने बैंक की प्रत्येक एटीएम (ATM) मशीन पर सैनिटाइजेशन (Sanitization) की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के वास्ते प्रदेश में स्थित सभी बैंकों के प्रबंधकों को अपने बैंक की प्रत्येक एटीएम मशीन पर सैनिटाइजेशन की सुविधा उपलब्ध कराने तथा 24 घंटे गार्ड की तैनाती सुनिश्चित के निर्देश दिये हैं.
एक सरकारी बयान के अनुसार, इस आदेश के अनुसार गार्ड द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य सीसीटीवी कैमरे के समक्ष किया जाये एवं इसकी वीडियो फुटेज सुरक्षित रखी जाये.
कोरोना से डरे नहीं, सावधानी बरतें : कलराज मिश्र
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से कहा है कि कोरोना से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें. मिश्र ने प्रदेशवासियों के नाम जारी संदेश में कहा है कि थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. भीड़ में न जायें, लोगों के अत्यंत निकट न जायें. जिनको जुकाम, बुखार है, वे दवाई लें और विशेष सतर्क रहें. लोग हाथ न मिलायें. लगातार साबुन से हाथों को धोते रहें. सैनेटाइजर का उपयोग करें. बाहर जायें तो मास्क लगा लें.
उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की सावधानी बरतेंगे, तो मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना जैसी बीमारी को मात देने में हम सक्षम होंगे. राज्यपाल ने कहा है, एक बयान में श्री मिश्र ने कहा है कि प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि भीड़ न रखें. गंदगी न रखें और सार्वजनिक वाहनों से यात्रा न करें.