Covid19 से राजस्थान में 12 की मौत, 97 नये संक्रमित मरीज मिले

Covid19 in rajasthan जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है. इस बीच 97 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3158 हो गयी है.

By Mithilesh Jha | May 6, 2020 7:24 AM
an image

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है. इस बीच 97 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3158 हो गयी है.

Also Read: Lockdown in Rajasthan : नामचीन हस्तियों से लोगों को ऑनलाइन रूबरू करवा रही पुलिस

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में छह और संक्रमितों की मौत हुई. वहीं कोटा और जोधपुर में तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है.

केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.

Also Read: Rajasthan Lockdown: कर्फ्यू लागू कराने गये पुलिस दल पर टोंक में हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल, आठ गिरफ्तार

इस बीच, राज्य में मंगलवार रात नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 97 नये मामले आये, जिनमें जोधपुर में 41, जयपुर में 25, चित्तौड़गढ़ तथा कोटा में नौ-नौ, अजमेर में पांच, टोंक और भीलवाड़ा में दो तथा भरतपुर, अलवर, झालावाड़ एवं राजसमंद में एक-एक मामला शामिल है.

इससे राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,158 तथा जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,047 हो गयी है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.

लॉकडाउन नियमों की अनदेखी चिंता का विषय : राज्यपाल

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने लॉकडाउन-3 के नियमों का अनेक स्थानों पर पालन नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रदेशवासियों से इन सभी नियमों का पालन करने की अपील की है. मिश्र ने कहा कि देखा गया कि अनेक स्थानों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. यह दुःखद एवं चिंता का विषय है.

Also Read: Covid-19 in Rajasthan : राजस्थान में 400 ओपीडी मोबाइल वैन शुरू, सीएम अशोक गहलोत ने कहा- आम रोगियों को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निबटने के लिए लॉकडाउन के इस चरण में नियमों का पालन अवश्य करें. यह चरण महत्वपूर्ण है. इन दो सप्ताहों में वायरस संक्रमण सबसे ऊपरी हिस्से पर है. राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया, ‘वे घर पर रहें, सावधानी से रहें और स्वस्थ रहें. इसी में सभी की भलाई है. इसी में सभी का कल्याण है.’

Exit mobile version