Covid19 Cases in Rajasthan : जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से दो और मरीजों की मौत हो गयी है. इस बीच संक्रमण के 31 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,803 हो गयी है.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को राजधानी जयपुर में दो और संक्रमित रोगियों की मौत हो गयी. राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक 70 हो गयी है.
मौत के कुल 70 मामलों में अकेले जयपुर में 40 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
राज्य में रविवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नये मामले आये, जिनमें जयपुर में आठ, जोधपुर में नौ, उदयपुर में पांच, चित्तौड़गढ़ में तीन, अजमेर और प्रतापगढ़ में दो-दो तथा डूगंरपुर और कोटा में एक-एक नया मामला भी शामिल है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ वे 61 लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया. पूरे राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.