Dausa Borewell Rescue: राजस्थान के दौसा में 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसे पांच साल के मासूम को बचाने की जद्दोजहद जारी है. सोमवार को मासूम आर्यन बोरवेल में गिर गया था. इसके बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मासूम आर्यन को बचाने का अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस बीच सीसीटीवी कैमरे के जरिये आर्यन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पाइप के जरिये लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. घटना दौसा के कालीखाड गांव की है.
बनाया जा रहा है टनल
सोमवार को जेसीबी से खुदाई कर आर्यन को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन काफी गहराई होने के कारण काम मंगलवार को रोक दिया गया है. अब बगल में खुदाई कर एक टनल बनाया जा रहा है. बोरवेल के बराबर एक टनल खोदा जा रहा है. बोरवेल से बच्चे को निकालने के कई और भी विकल्प तलाशे गये, लेकिन किसी में कामयाबी नहीं मिली. रस्सी के सहारे भी आर्यन को निकालने में सफलता नहीं मिली.
150 फीट की गहराई में फंसा है आर्यन
दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल ने कहा है कि कैमरे से देखे जाने पर नजर आया कि बच्चा 150 फीट की गहराई पर है. उन्होंने कहा कि इतनी गहराई रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बन रही है. उन्होंने बताया बच्चे के बोरवेल में गिरने की जैसे ही खबर मिली तुरंत बचाव कार्य शुरू हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन, NDRF, SDRF की ओर से सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि बच्चा 150 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है, इसलिए समय लग रहा है. प्रयास जारी हैं. बचाव दल शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है.
कैसे बोरवेल में गिर गया आर्यन
बताया जा रहा है कि पांच साल का मासूम आर्यन सोमवार की दोपहर को बोरवेल में गिर गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो अपनी मां के साथ खेत में जा रहा था इसी दौरान वो बोरवेल में गिर गया. घटना की खबर मिलते ही रेस्क्यू का काम शुरू हो गया. स्थानीय प्रशासन, NDRF, SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
Also Read: Farmer Protest: फिर दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे किसान, शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंढेर का बड़ा ऐलान