Loading election data...

Rajasthan की राजधानी जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा, बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 3 की मौत

Rajasthan News: जयपुर में दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

By Aman Kumar Pandey | August 1, 2024 1:03 PM
an image

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा हुआ है. भारी बारिश की वजह यहां एक बेसमेंट में पानी भरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। देर रात से ही जयपुर में बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से गांधीनगर रेलवे स्टेशन का ट्रैक पानी में डूब गया है। 

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में हादसा

राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया. इसमें 3 लोगों की डूबने के कारण मौत हो गई. हालांकि इस दौरान सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम ने एक व्यक्ति को बचा लिया. 

भारी बारिश की वजह से मकान ढहे

तेज और भारी बारिश की वजह से जयपुर के कुछ इलाकों से मकानों के ढहने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं कुछ स्थानों पर सड़क धंस गई है. राजधानी के जामडोली इलाके में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस और वैन अचानक सड़क धंसने के कारण फंस गई है. हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई. 

भारी बारिश से रेल प्रभावित

तेज बारिश की वजह से जयपुर जंक्शन और गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से ट्रेनों के पहिए रोक दिए गए हैं. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. 

Exit mobile version