राजस्थान के सियासी बवाल में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एंट्री? जानिए क्या है पूरा मामला

rajasthan cabinet vistar news: राजस्थान के सियासी बवाल में अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, सचिन पायलट ने प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के दावों पर पलटवार करते हुए सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया. पायलट ने कहा की रीता बहुगुणा जोशी मुझे कोई फोन कॉल नहीं की, हो सकता है वे सचिन तेंदुलकर से बात की हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2021 6:47 PM

राजस्थान के सियासी बवाल में अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, सचिन पायलट ने प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के दावों पर पलटवार करते हुए सचिन तेंदुलकर का जिक्र किया. पायलट ने कहा की रीता बहुगुणा जोशी मुझे कोई फोन कॉल नहीं की, हो सकता है वे सचिन तेंदुलकर से बात की हो.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि वे कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में रहूंगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या रीता बहुगुणा जोशी से उनकी बात हुई है? इसपर पायलट ने कहा कि रीता जी सिर्फ सचिन से बात की हैं, हो सकता है, वो सचिन तेंदुलकर से बात की हों.

पायलट दिल्ली रवाना- जयपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन के बाद सचिन पायलट दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पायलट यहां पर प्रियंका गांधी, अजय माकन और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले आज सुबह प्रियंका गांधी ने पायलट को फोन कर बातचीत की थी.

अजय माकन का बड़ा बयान- राजस्थान में अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति पर अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है. अजय माकन ने कहा कि राजस्थान में सबकुछ समय पर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब से मैं आया हूं, तबसे सबकी सुनी जा रही है. सचिन पायलट से मेरी रोज बात हो रही है और वे नाराज बिल्कुल नहीं हैं.

Also Read: Rajasthan Cabinet Reshuffle: अशोक गहलोत कैबिनेट विस्तार से पहले सचिन पायलट गुट में दरार? सियासी गलियारों में अटकलें तेज

rPosted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version