9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख रुपये तक का इलाज फ्री, जानें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से यहां

राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना साल 2021 में लागू की थी जिसके बाद से लगातार लोगों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. जानें इस योजाना के बारे में विस्तार से

यूं तो राजस्थान सरकार की कई योजनाओं की चर्चा देशभर में होती है लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) की बात कुछ अलग है जो बढ़ते इलाज के खर्चों को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार गरीबों के लिए चलाती है. दरअसल, सूबे की गहलोत सरकार का कहना है कि इस योजना का मात्र एक ही उद्देश्य है, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना. सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक 1 करोड़ 35 लाख परिवार जुड़ चुके हैं. यही नहीं, इस योजना के तहत अब तक 15 लाख लोगों का कैशलेस इलाज भी किया जा चुका है.

कितने तक का होता है मुफ्त इलाज

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना साल 2021 में लागू की थी जिसके बाद से लगातार लोगों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. शुरुआत में इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस/निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता था. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का काम किया. 2023-24 के लिए इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का ऐलान प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किया. इतना ही नहीं, अब तो हर चिरंजीवी परिवार को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध कराया जाता है.

किन रोगों का होता है इलाज

सरकारी नोटिफिकेशन की मानें तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा रही है. इस योजना के तहत लाभार्थी ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करवाने में सक्षम हैं.

Also Read: राजस्थान : CM अशोक गहलोत ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को किया बर्खास्त, सरकार पर ही उठाया था सवाल, Video

जानें योजना की खास बातें

-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD और IPD की सेवाएं पूरी तरह से निशुल्क लोगों के लिए उपलब्ध करायी गयी है.

-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत महंगी दवाइयां भी मुफ्त में रोगियों को दी जाती है.

-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख की राशि का प्रावधान एक पॉलिसी वर्ष के लिए किया जाता है. इसके बाद दोबारा नया साल शुरू होने के बाद यह वापस शून्य होकर 25 लाख हो जाती है.

ऐसे करें अप्लाई?

-राजस्थान सरकार की ओर से दी जाने वाली ये सुविधा एक तरह से हेल्थ इंश्योरेंस है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ यदि आप लेना चाहते हैं तो आप खुद ऑनलाइन आवेदन करें. यही नहीं इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन करने में आप सक्षम हैं.

Also Read: PHOTOS: राजस्थान विधानसभा के बाहर हाई-वोल्टेज ड्रामा, रोते नजर आए बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

इस योजना की बात करें तो इसके तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है. यह रोगियों की इलाज के लिए वरदान साबित हो रहा है. राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इसका लाभ सरकार की ओर से दिया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना जरूरी है. यदि किसी के पास जन आधार कार्ड नहीं है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले जन आधार नामांकन करवाने की जरूरत होगी. इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ है जिसपर आप ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण हेतु किन दस्तावेज की जरूरत है जानें

-जन आधार कार्ड अथवा जन आधार के पंजीकरण रसीद का नंबर आपके पास होना चाहिए.

-आधार कार्ड का नंबर आपके पास होना चाहिए.

-मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.

-परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उम्र इस योजना के लिए जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें