12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेट अस्पताल में होगा फ्री इलाज! जानें इस योजना के बारे में यहां विस्तार से

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) की बात करें तो इसके तहत हर चिरंजीवी परिवार को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है. जानें कैसे होगा अपका फ्री में इलाज

राजस्थान में करीब एक महीने के बाद चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कई सरकारी योजनाओं की चर्चा हो रही है. इन योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) है. इस नाम से हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की शुरुआत की गई थी जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. बढ़ते इलाज के खर्चों को देखते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों के लिए ये योजना चला रही है. गहलोत सरकार का कहना है कि इस योजना का मात्र एक उद्देश्य है, स्वास्थ्य सेवा को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना. गौर हो कि राजस्थान सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना साल 2021 में लागू की थी. इस योजना की शुरूआत में प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस/निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया. इसके बाद अब 2023-24 के लिए इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का ऐलान किया गया. आइए जानते हैं इस योजना की खास बातें…

किन बीमारियों का हो रहा है इलाज

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) की बात करें तो इसके तहत हर चिरंजीवी परिवार को 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है. सरकारी नोटिफिकेशन पर नजर डालें तो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को 25 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसका लाभ हजारों परिवार उठा चुका है. इस योजना के तहत लाभार्थी ब्लैक फंगस, कैंसर, पैरालाइसिस, हार्ट सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, कोरोना संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करवाने में सक्षम है.

Also Read: Assembly poll in Rajasthan : राजस्थान में अब 23 नहीं 25 नवंबर को मतदान, ये है मतगणना की तारीख

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) के लिए अप्लाइ करने का तरीका जानें : राजस्थान सरकार की ओर से दी जाने वाली यह सुविधा एक तरह से हेल्थ इंश्योरेंस ही है. योजना का लाभ लेने के लिए आप खुद ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम हैं. इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन आप कर सकते हैं. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख की राशि का प्रावधान एक पॉलिसी वर्ष के लिए सरकार देती है. इसके बाद दोबारा नया साल शुरू होने पर यह वापस शून्य होकर 25 लाख हो जाती है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानें ये खास बातें

-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है.

-राजस्थान में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इसका लाभ सरकार दे रही है.

-इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होना जरूरी है.

-इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ है जहां आप ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.

Also Read: राजस्थान में बढ़ी बीजेपी की टेंशन! नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर दिखाए बगावती तेवर, जलाए पार्टी के झंडे

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए इन दस्तावेज की जरूरत होती है..

-जन आधार कार्ड अथवा जन आधार के पंजीकरण रसीद का नंबर आपके पास होना चाहिए.

-आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए.

-मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.

-परिवार के सभी सदस्यों का नाम और उम्र की जानकारी होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें