Good News: कोरोना वायरस के खौफ के बीच इस राज्य के रिटायर हो रहे स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा सेवा विस्तार
Good News: retiring staffs of health department in rajasthan will get service extention of six months जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के उन कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने का फैसला किया है, जो अगले छह महीने यानी अगस्त, 2020 तक रिटायर होने वाले थे. राज्य सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है.
जयपुर : राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के उन कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने का फैसला किया है, जो अगले छह महीने यानी अगस्त, 2020 तक रिटायर होने वाले थे. राज्य सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है.
इसके तहत इस महीने यानी मंगलवार 31 मार्च से लेकर 31 अगस्त, 2020 तक सेवानिवृत्त होने वाले चिकित्सकों,पैरा मेडिकल कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आगे बढ़ा दी गयी है. इनको एक महीने से लेकर छह महीने तक सेवा विस्तार दिया गया है.
एक उच्च पदस्थ अधिकारी के अनुसार, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के जो कर्मचारी मंगलवार (31 मार्च, 2020) को सेवानिवृत्त होने वाले थे, उनकी सेवाएं छह महीने यानी 31 अगस्त, 2020 तक बढ़ा दी गयी है. वहीं, अगस्त माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को फिलहाल एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया है.
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया. स्वीकृति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए यह पहल की गयी है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 17 हो गयी, जिनमें से सात लोग वे हैं, जिन्हें ईरान से जोधपुर लाया गया था.