13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: शुरू हो गया राज्य में गर्मी का जोर! बाड़मेर में पारा 37 डिग्री पार, जानें अन्य जिलों का हाल

Rajasthan : मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक तापमान सीमावर्ती बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.8 डिग्री अधिक है. वहीं बीकानेर में यह 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Rajasthan: राजस्थान में सर्दी की विदाई होते ही गर्मी ने अब अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है जहां सीमावर्ती बाड़मेर में पारा 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार, उत्तरी अरब सागर एवं आसपास के गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक प्रति चक्रवाती तंत्र विकसित होने से पिछले दिनों में राज्य में तापमान अचानक बढ़ा है.

सबसे अधिक तापमान सीमावर्ती बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक तापमान सीमावर्ती बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 8.8 डिग्री अधिक है. वहीं बीकानेर में यह 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह अधिकतम तापमान जोधपुर में 36.5 डिग्री, फलौदी में 36.2 डिग्री, जैसलमेर में 35.5 डिग्री, डूंगरपुर में 35 डिग्री व चुरू में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आमतौर पर तापमान अचानक एवं इतना अधिक नहीं बढ़ता

उल्लेखनीय है कि अभी फागुन महीने का कृष्ण पक्ष चल रहा है और इस दौरान आमतौर पर तापमान अचानक एवं इतना अधिक नहीं बढ़ता है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. हालांकि 21-22 फरवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

Also Read: Rajasthan: ब्यावर में भीषण सड़क हादसा, 3 की जलकर मौत, कई वाहन-मकान भी क्षतिग्रस्त
देश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश

देश के अधिकांश हिस्सों से फिर से ठंड बढ़ चुकी है. तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना जताई जा रही है. लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, अरुणचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की आशंका मौसम विभाग की ओर से जतायी जा रही है.

सोर्स: भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें