Rajasthan Weather: राजस्थान के जोधपुर संभाग में जोरदार बारिश का दौर जारी है. यहां बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 135 मिलीमीटर बारिश हुई. लगातार बारिश से जोधपुर शहर एवं आसपास के इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्कूल बंद हैं और अनेक ट्रेन भी रद्द कर दी गयी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में बारिश की गतिविधियां कम होने से लोगों को राहत मिलेगी.
विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जोधपुर शहर में 73.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक 135 मिमी बारिश जोधपुर के लोहावट में हुई. जोधपुर संभाग में ही भोपालगढ़ एवं फलोदी में 66 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. इसके अलावा भी जोधपुर संभाग के अन्य क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
Also Read: Rajasthan Weather Report: भारी बारिश से राजस्थान के कई शहर पानी-पानी, 7 ट्रेनें रद्द
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे तक धौलपुर में 44.5 मिमी, श्रीगंगानगर में 46.5 मिमी, अलवर में 21.5 मिमी, चुरु में 21 मिमी, बांरा के शाहबाद में 20 मिमी, वनस्थली और करौली में चार-चार मिमी, बीकानेर में तीन मिमी एवं जालौर 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
विभाग का अनुमान है कि जोधपुर बारिश की गतिविधियों में कमी होगी, हालांकि इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है. शुक्रवार एवं शनिवार को जोधपुर में आंशिक बादल छाए रहने एवं मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
बीते 24 घंटे में राज्य की राजधानी जयपुर एवं इसके आसपास के इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई है. इस दौरान जयपुर के फुलेरां में नौ सेंटीमीटर, अलवर के रामगढ़ में आठ सेंटीमीटर, जयपुर के सांगानेर में छह सेंटीमीटर बारिश हुई, तो जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, सिरोही, अजमेर व भरतपुर जिलों में भी हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश दर्ज की गयी.
लगातार बारिश से अनेक जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है. अनेक सड़कें एवं रेल पटरियां पानी में डूब गयी हैं. जोधपुर मंडल में भारी बारिश के कारण रेल पटरियों पर जलभराव को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बुधवार को 12 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने, छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने एवं सात ट्रेनों का मार्ग बदलने की घोषणा की. जोधपुर जिले में सभी राजकीय और निजी विद्यालयों में 26, 27 व 28 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है.