13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आयुष्मान भारत’ से कितनी अलग है राजस्थान की ‘चिरंजीवी योजना’, अशोक गहलोत ने पीएम मोदी से की ये मांग

अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्र सरकार द्वारा ‘आयुष्मान भारत’ योजना चलायी जा रही है, लेकिन इसमें केवल सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवार ही शामिल हैं.

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने अपील की कि नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का दायरा बढ़ाया जाये. कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ‘चिरंजीवी योजना’ (Chiranjeevi Yojana) की तर्ज पर देश के सभी नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लागू किया जाये.

सीमित लोगों को मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ

अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्र सरकार द्वारा ‘आयुष्मान भारत’ योजना चलायी जा रही है, लेकिन इसमें केवल सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवार ही शामिल हैं. इस शर्त के कारण देश की केवल 40 फीसदी आबादी को ही 5 लाख रुपये के बीमा वाली इस योजना का लाभ मिल पाता है.’

अशोक गहलोत ने बताये चिरंजीवी योजना के फायदे

श्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने ‘चिरंजीवी योजना’ लागू की है, जिसमें प्रदेश के लगभग सभी 8 करोड़ लोगों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एसईसीसी एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के पात्र परिवारों और संविदाकर्मियों व लघु एवं सीमांत किसानों को कोई प्रीमियम देने की आवश्यकता नहीं है. यही नहीं, किसी भी अन्य आय वर्ग का परिवार भी सिर्फ 850 रुपये में चिंरजीवी योजना में जुड़ सकता है.’

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने लांच किया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कहा, भारत जैसा डिजिटल प्लेटफार्म किसी के पास नहीं
देश को ‘चिरंजीवी योजना’ की आवश्यकता

अशोक गहलोत ने लिखा कि आज के दौर में महंगे होते इलाज के कारण एसईसीसी के पात्र परिवारों के अलावा मध्यम वर्ग को भी देश भर में ‘चिरंजीवी योजना’ जैसी योजना की आवश्यकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए लिखा, ‘मैं आपसे निवेदन करता हूं कि ‘आयुष्मान भारत’ योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें ‘चिरंजीवी योजना’ की तर्ज पर देश के सभी नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा एवं पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लागू किया जाये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें