Free Ration: फ्री में मिल रहा है नमक, मिर्च, हल्दी पाउडर के साथ अन्य सामान, जानें क्या करना है आपको

Free Ration: इन खाद्य सामग्री पर प्रति माह होने वाले खर्च को प्रदेश के निवासी अन्य जरुरी कामों में इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे उनको बचत करने में सुविधा मिलेगी. जानें किसे और कैसे मिलेगा ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट’ का लाभ

By Amitabh Kumar | September 22, 2023 8:48 PM

Free Ration: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश की कई योजनाओं की चर्चा हो रही है. इस योजनाओं में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) एक है. जी हां…इससे जुड़े 1.10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को राजस्थान की गहलोत सरकार हर महीने गेंहू के साथ तेल-मसाले, चीनी, दाल के पैकेट भी उपलब्ध करवा रही है.

आपको बता दें कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ योजना को लॉन्च किया था. मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा करके एनएफएसए से जुड़े परिवारों को गेंहू के साथ रसोई से जुड़ा राशन का दूसरा सामान भी फ्री देने का एलान किया था. इस योजना के तहत हर जिले में अलग-अलग टेंडर करके तेल-मसाले, चीनी, दाल के पैकेट की रेट्स तय करके उन्हें राशन की दुकानों तक पहुंचाकर बांटा जा रहा है.

Also Read: राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटियों का एलान, कोर कमेटी में सीएम गहलोत समेत सचिन पायलट शामिल

राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह चुके हैं कि आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकारों की जिम्मेदारी और जनता का अधिकार है. सरकारी बयान के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के तहत एक करोड़ छह लाख परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट का वितरण 15 अगस्त, 2023 से किया जा रहा है. लाभार्थियों को प्रति माह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रदान किये जा रहे.

जानें ‘अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के बारे में विस्तार से

राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे.

-एक किलो दाल

-एक किलो चीनी

-एक किलो नमक

-100 ग्राम मिर्च पाउडर

Also Read: राजस्थान चुनाव 2023: कांग्रेस जीती तो कौन होगा अगला सीएम? सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी

-100 ग्राम धनिया पाउडर

-50 ग्राम हल्दी पाउडर

-एक लीटर खाद्य तेल

दिक्कत होने पर यहां करें कॉल

-राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना हेल्पलाइन नंबर : 181.

-राजस्थान स्टेट लेवल कैंप कंट्रोल रूम नम्बर : 0141-2927393, 0141-2927395, 0141-2927399.

-राजस्थान स्टेट लेवल कैंप ईमेल : planning.mrc@rajasthan.gov.in

Also Read: Vande Bharat Train: राजस्थान को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें रूट और टाइम

योजना के बारे में ये भी जानें

-इन खाद्य सामग्री पर प्रति माह होने वाले खर्च को प्रदेश के निवासी अन्य जरुरी कामों में इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे उनको बचत करने में सुविधा मिलेगी.

-मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के केवल वही परिवार पात्र होंगे जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होंगे.

-योजना का लाभ लेने के लिए जनाधार कार्ड का होना जरूरी है.

-मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से ज़्यादा लोग लाभान्वित होंगे जिसमे से 90 लाख लोग अपना पंजीकरण करा चुके है.

-निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण लाभार्थियों को प्रति माह के राशन के साथ ही सरकार की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा.

-राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अपने निकटतम महंगाई राहत कैंप में आवेदन कर अपना पंजीकरण कराने में सक्षम हैं.

पात्रता: क्या होना चाहिए योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास

-आपको राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.

-आवेदक के पास जनाधार कार्ड होना जरूरी है.

-आवेदक का परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत होना चाहिए.

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

-राजस्थान में निवास का प्रमाण लाभार्थी के पास होना चाहिए.

-जनाधार कार्ड लाभार्थी के पास होना चाहिए.

-आधार कार्ड लाभार्थी के पास होना चाहिए.

-मोबाइल नम्बर लाभार्थी के पास होना चाहिए.

-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से सम्बंधित दस्तावेज लाभार्थी के पास होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version