19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान में सियासी संकट के बीच वसुंधरा राजे की खामोशी, सांसद बेनीवाल ने लगाये गंभीर आरोप

राजस्थान में अशोक गलहोत और सचिन पायलट के बीच चल रही तरकार से बीच छाये सियासी संकट के दौरान बीजेपी पूरी तरह से कांग्रेस पर हमलावर रही. लेकिन इन सबके बीच राजस्थान बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरी तरह से खामोश रही है. पूरे प्रकरण को देखते हुए भी इसपर चुप्पी साधे रही, जबकि इस मसले को लेकर राजस्थान बीजेपी पूरी तरह अशोक गहलोत और कांग्रेस पर हमलावर रही. बीजेपी ने अशोक गहलोत द्वारा विधायकों को रिजोर्ट ले जाने पर गहलोत पर निशाना साधा. ऐसा भी नहीं है कि इस दौरान वसुंधरा राजे कही और थी, सोशल मीडिया में दूसरे मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया लगातार व्यक्त कर रही थी. लेकिन राजस्थान में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद से शुरू हुए कांग्रेस के कलह पर उन्होंने एक बार भी अपनी बात नहीं रखी.

राजस्थान में अशोक गलहोत और सचिन पायलट के बीच चल रही तरकार से बीच छाये सियासी संकट के दौरान बीजेपी पूरी तरह से कांग्रेस पर हमलावर रही. लेकिन इन सबके बीच राजस्थान बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरी तरह से खामोश रही है. पूरे प्रकरण को देखते हुए भी इसपर चुप्पी साधे रही, जबकि इस मसले को लेकर राजस्थान बीजेपी पूरी तरह अशोक गहलोत और कांग्रेस पर हमलावर रही.

बीजेपी ने अशोक गहलोत द्वारा विधायकों को रिजोर्ट ले जाने पर गहलोत पर निशाना साधा. ऐसा भी नहीं है कि इस दौरान वसुंधरा राजे कही और थी, सोशल मीडिया में दूसरे मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया लगातार व्यक्त कर रही थी. लेकिन राजस्थान में हुए राज्यसभा चुनाव के बाद से शुरू हुए कांग्रेस के कलह पर उन्होंने एक बार भी अपनी बात नहीं रखी. प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री गजेंन्द्र सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया समेत कई बड़े नेता इस दौरान लगातार कांग्रेस पर हमलावर रहे, पर वसुंधरा ने चुप्पी साध रखी थी. जबकि यह एक ऐसा समय था जब गहलोत सरकार अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रह थी.

वसुंधरा राजे की इस चुप्पी पर भाजपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि वसुंधरा राजे राजस्थान की गहलोत सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं. बेनीवाल ने राजे पर यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के कई विधायकों को फोन भी किया. इतना ही नहीं राजस्थान के नागौर से सांसद बेनीवाल ने ‘गहलोत वसुंधरा गठजोड़’ हैशटैग के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इन ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और वसुंधरा राजे का गठजोड़ जनता के सामने खुलकर आ गया है. दोनों ने मिलकर एक दूसरे के शासन में दोनों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला.

फिलहाल बीजेपी के नेताओं के बीच असमंजस की स्थिति है कि पार्टी अब इसके आगे क्या कदम उठाती है. क्योंकि फ्लोर टेस्ट होना अब भी बाकी है. इस बीच खबर यह भी आयी की बुधवार को वसुंधरा राजे जयपुर आ सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि क्योंकि बीजेपी की रणनीति दिल्ली में तय की जाती है. पर इन सबके बीच गजेन्द्र सिंह अभी भी गहलोत सरकार पर पूरी तरह हमलावर हैं और कह रहे हैं कि सरकार तुरंत गिर जायेगी. सरकार क उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें