Aircraft Tejas Crashed: राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त

Aircraft Tejas Crashed: राजस्थान के जैसलमेर में रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया.

By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 3:37 PM
an image

Aircraft Tejas Crashed: विमान दुर्घटनाग्रस्त में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. क्योंकि क्रैश होने से पहले ही पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था. इधर दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

Aircraft tejas crashed: राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त 4

ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तेजस

जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि विमान कल्ला कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया, पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. भारतीय वायसेना ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया.

Aircraft tejas crashed: राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त 5

पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं का ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास आरंभ

तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए ‘भारत शक्ति’ महा अभ्यास मंगलवार को राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में शुरू हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे मौजूद थे. इस अभ्यास के दौरान स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन किया जा रहा है. यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित किया जा रहा है.

Aircraft tejas crashed: राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त 6

प्रदर्शन में ये विमान शामिल

एलसीए तेजस, एएलएच एमके-चार, एलसीएच प्रचंड, सचल ड्रोन रोधी प्रणाली, बीएमपी-द्वितीय और इसके संस्करण, नामिका (नाग मिसाइल कैरियर), टी90 टैंक, धनुष, के9 वज्र और पिनाका रॉकेट उन मंच (प्लेटफार्म) में शामिल हैं.

Exit mobile version