इंदिरा रसोई योजना का नया नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, मंत्री ने कहा- योजना पर राजनीति नहीं
राजस्थान में सरकार बदलते ही कई बड़े फेरबदल भी हो रहे है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है. इस योजना के नाम बदलने को लेकर अब एक बयान राज्य के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का सामने आया है.
श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना : राजस्थान में सरकार बदलते ही कई बड़े फेरबदल भी हो रहे है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है. इस योजना के नाम बदलने को लेकर अब एक बयान राज्य के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ऐसे व्यक्ति के नाम पर कैंटीन चलाना जो कांग्रेस पार्टी का कद्दावर नेता था सही नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैंटीन पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए इसलिए इसका नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया गया है. आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना का नाम पीएम मोदी या अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर नहीं रखा गया है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों की कैंटीन में राजनीति लाना सही नहीं है.
#WATCH | Jaipur | On BJP Government in Rajasthan renaming Indira Rasoi Yojana to Shree Annapurna Rasoi Yojana, State's Minister Kirodi Lal Meena says, "Running a canteen after naming it after a person who was a tall leader of the Congress party – there should be no politics over… pic.twitter.com/gnippWG1Od
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 7, 2024
जानकारी हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीते दिन गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर ‘श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना’ कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा नाम की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की गई, जिन्होंने यहां बीजेपी राज्य मुख्यालय का दौरा किया था. साथ ही जानकारी यह भी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का जयपुर में पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा था.
Bhajanlal Sharma government of Rajasthan changed the name of 'Indira Rasoi Yojana' to 'Shri Annapurna Rasoi Yojana'. The state government reviewed the scheme and issued orders to change the name. Orders were issued to change the name in all hoardings and online portals as well. pic.twitter.com/4QtQUMVDtA
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024
खबरों की मानें तो राजस्थान सरकार ने इस योजना की समीक्षा की थी और इंदिरा रसोई योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने के आदेश जारी कर दिए. साथ ही सरकार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस योजना से जुड़े सभी होर्डिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर भी नाम बदला जाएगा. बता दें कि इस योजना के तहत गरीबों को अगस्त 2020 से ही 8 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से खाना उपलब्ध कराई जाती है. यह योजना अशोक गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई है.