9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Invest Rajasthan Summit 2022: अडानी ग्रुप राजस्थान में अगले 5-7 साल में 65,000 करोड़ रुपये करेगा निवेश

अडानी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में 10,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं. इसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं. अडानी ने कहा, हमने राज्य में हाइब्रिड परियोजना का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है.

राजस्थान में अडानी ग्रुप अगले 5 से 7 सालों में बड़ा निवेश करने जा रहा है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान में 65 हजार करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा, जिससे राज्य में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के 40,000 मौके तैयार होंगे. दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में निवेश राजस्थान सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में अडानी के अलावा कई उद्योगपतियों ने भाग लिया.

अडानी ग्रुप 65,000 करोड़ रुपये करेगा निवेश

गौतम अडानी ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहा कि हम राजस्थान में सभी मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में आने वाले 5 से 7 साल में 65,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस निवेश से राज्य के करीब 40 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50,000 करोड़ निवेश

अडानी ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में 10,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं. इसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमने राज्य में हाइब्रिड परियोजना (पवन और सौर) का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया है. उन्होंने आगे कहा कि इसके अडानी ग्रुप राज्य में सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा.

Also Read: दुनिया के सबसे बड़े तीसरे अमीर बने गौतम अडाणी, जानें कैसे पहुंचे इस मुकाम पर
जयपुर हवाई अड्डे को मिलेगी वैश्विक स्तर की सुविधाएं

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल में अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया है. अडानी ने कहा कि राज्य की अन्य परियोजनाओं में जयपुर हवाई अड्डे को वैश्विक स्तर की सुविधाओं वाला बनाना, पीएनजी एवं सीएनजी के आपूर्ति नेटवर्क का विकास तथा स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को तेजी से बढ़ाना शामिल है. उन्होंने कहा कि उत्पादित नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नई पारेषण परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की अनूकूल औ्दयोगिक नीतियों से राज्य निश्चित रूप से तेजी से विकास करेगा.

(भाषा-इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें