IRCTC/Indian Railway News : इंडियन रेलवे ने कोहरे और ठंड के कारण राजस्थान (Rajasthan) से संपर्क वाली 4 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि बैंंगलुरू-जोधपुर अपडाउन, मैसूर-अजमेर और बैंगलुरू-अजमेर ट्रेन शामिल है. बता दें कि कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण ट्रेन की स्पीड घट जाती है.
इन ट्रेनों के समय में बदलाव- रेलवे आदेशानुसार गाड़ी संख्या 06508 बैंगलूरु-जोधपुर अपडाउन स्पेशल ट्रेन, 06534 बैंगलुरू जोधपुर अपडाउन स्पेशल ट्रेेन, 06205 बैैंगलूरू अजमेर अपडाउन और 06210 मैसूर अजमेर अपडाउन स्पेशल ट्रेन शामिल है.
आज से बदलाव– रेलवे ने बताया कि ट्रेन के समय में आज से ही बदलाव किया गया है. यह बदलाव आगामी आदेश तक जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना के कारण रेलवे सीमित ट्रेनों का परिचालन ही कर रहा है.
इधर, पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 09447 अहमदाबाद–पटना (साप्ताहिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक व 09448 पटना–अहमदाबाद (साप्ताहिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन एक जनवरी तक रद्द रहेगा. वहीं 02569 दरभंगा–नयी दिल्ली (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 24 दिसंबर से छह जनवरी तक व 02570 नयी दिल्ली–दरभंगा (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 25 दिसंबर से सात जनवरी तक रद्द रहेगा.
इसके अलावा, 02741 वास्कोडिगामा- पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार को) का परिचालन अब 27 जनवरी तक व 02742 पटना–वास्कोडिगामा सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार को) का परिचालन अब 30 जनवरी तक बढ़ाया गया. 02253 यशवंतपुर–भागलपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार को) का परिचालन अब 23 जनवरी व 02254 भागलपुर–यशवंतपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार को) का परिचालन अब 27 जनवरी तक किया जायेगा.
Posted By : Avinish Kumar mishra