11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railway News : यात्रीगण ध्यान दें ! रेलवे ने राजस्थान जाने वाली इन चार ट्रेनों के समय में किया है बदलाव, देखें नया शेड्यूल

IRCTC indian railway latest news : इंडियन रेलवे ने कोहरे और ठंड के कारण राजस्थान से संपर्क वाली 4 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि बैंंगलुरू-जोधपुर अपडाउन, मैसूर-अजमेर और बैंगलुरू-अजमेर ट्रेन शामिल है. बता दें कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होती है.

IRCTC/Indian Railway News : इंडियन रेलवे ने कोहरे और ठंड के कारण राजस्थान (Rajasthan) से संपर्क वाली 4 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि बैंंगलुरू-जोधपुर अपडाउन, मैसूर-अजमेर और बैंगलुरू-अजमेर ट्रेन शामिल है. बता दें कि कोहरे में दृश्यता कम होने के कारण ट्रेन की स्पीड घट जाती है.

इन ट्रेनों के समय में बदलाव- रेलवे आदेशानुसार गाड़ी संख्या 06508 बैंगलूरु-जोधपुर अपडाउन स्पेशल ट्रेन, 06534 बैंगलुरू जोधपुर अपडाउन स्पेशल ट्रेेन, 06205 बैैंगलूरू अजमेर अपडाउन और 06210 मैसूर अजमेर अपडाउन स्पेशल ट्रेन शामिल है.

आज से बदलाव– रेलवे ने बताया कि ट्रेन के समय में आज से ही बदलाव किया गया है. यह बदलाव आगामी आदेश तक जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना के कारण रेलवे सीमित ट्रेनों का परिचालन ही कर रहा है.

इधर, पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 09447 अहमदाबाद–पटना (साप्ताहिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 30 दिसंबर तक व 09448 पटना–अहमदाबाद (साप्ताहिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन एक जनवरी तक रद्द रहेगा. वहीं 02569 दरभंगा–नयी दिल्ली (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 24 दिसंबर से छह जनवरी तक व 02570 नयी दिल्ली–दरभंगा (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 25 दिसंबर से सात जनवरी तक रद्द रहेगा.

इसके अलावा, 02741 वास्कोडिगामा- पटना सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार को) का परिचालन अब 27 जनवरी तक व 02742 पटना–वास्कोडिगामा सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार को) का परिचालन अब 30 जनवरी तक बढ़ाया गया. 02253 यशवंतपुर–भागलपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार को) का परिचालन अब 23 जनवरी व 02254 भागलपुर–यशवंतपुर सुपर फास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक बुधवार को) का परिचालन अब 27 जनवरी तक किया जायेगा.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: Prabhat Khabar की खबर पर सरकार की मुहर, बैलेट पेपर की जगह EVM से पंचायत चुनाव

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें