Rajashtan News : तीसरी में पढ़ता था दलित छात्र, टीचर की पिटाई से हुई मौत, जानें क्या हुआ था स्‍कूल में ?

Rajashtan News : बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बेटे के चेहरे और कान पर चोटें आई थीं और वह लगभग बेहोश हो गया था. पिता के अनुसार, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 8:54 AM

राजस्थान के जालोर जिले से एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल यहां एक दलित बच्चे के घड़ा से पानी पीने से नाराज टीचर ने इतना पीटा कि उसके कान की नस डैमेज हो गयी. इसके बाद बच्‍चे को इलाज के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मारपीट करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर राजस्थान सरकार ने मृतक बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

पीने का घड़ा छूटे की वजह से टीचर ने बच्‍चे को पीटा

खबरों की मानें तो राजस्थान के स्कूल में पीने का घड़ा छूटे की वजह से टीचर ने बच्‍चे को पीट दिया. मामला राजस्थान में जालोर जिले के एक निजी स्कूल का है. यहां टीचर ने पीने के पानी का घड़ा छूने पर नौ वर्षीय एक दलित बच्चे को कथित रूप से पीटा, जिसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने 40-वर्षीय अध्यापक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.


20 जुलाई को पिटाई की गयी थी

बताया जा रहा है कि सुराणा गांव में एक निजी स्कूल के छात्र इंद्र मेघवाल की 20 जुलाई को पिटाई की गयी थी और अहमदाबाद के एक अस्पताल में शनिवार को उसकी मौत हो गयी. राज्य के शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जालोर के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि लड़के को बुरी तरह से पीटा गया था. उन्होंने कहा कि बताया गया है कि पीने के पानी का बर्तन छूने के कारण बच्चे की पिटाई की गयी. इस मामले में अभी जांच की जानी है.

बच्चे के पिता ने क्‍या कहा

इधर बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बेटे के चेहरे और कान पर चोटें आई थीं और वह लगभग बेहोश हो गया था. पिता के अनुसार, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लड़के के पिता देवाराम मेघवाल ने कहा कि वह (बच्चा) लगभग एक सप्ताह तक उदयपुर के अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर हम उसे अहमदाबाद ले गए। उसकी हालत में वहां भी सुधार नहीं हुआ और उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. राज्य के शिक्षा विभाग ने दो अधिकारियों को मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version