Rajashtan News : तीसरी में पढ़ता था दलित छात्र, टीचर की पिटाई से हुई मौत, जानें क्या हुआ था स्कूल में ?
Rajashtan News : बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बेटे के चेहरे और कान पर चोटें आई थीं और वह लगभग बेहोश हो गया था. पिता के अनुसार, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
राजस्थान के जालोर जिले से एक ऐसी खबर आ रही है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल यहां एक दलित बच्चे के घड़ा से पानी पीने से नाराज टीचर ने इतना पीटा कि उसके कान की नस डैमेज हो गयी. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मारपीट करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर राजस्थान सरकार ने मृतक बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
पीने का घड़ा छूटे की वजह से टीचर ने बच्चे को पीटा
खबरों की मानें तो राजस्थान के स्कूल में पीने का घड़ा छूटे की वजह से टीचर ने बच्चे को पीट दिया. मामला राजस्थान में जालोर जिले के एक निजी स्कूल का है. यहां टीचर ने पीने के पानी का घड़ा छूने पर नौ वर्षीय एक दलित बच्चे को कथित रूप से पीटा, जिसके बाद शनिवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने 40-वर्षीय अध्यापक चैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.
Rajasthan | A case of death of a student after being hit by a teacher in a private school in Surana, Jalore has been registered. The incident took place around 20 days back. The accused has been called for questioning, investigation underway: Himmat Charan, Circle Officer, Jalore pic.twitter.com/QPzoCnXPGl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 14, 2022
20 जुलाई को पिटाई की गयी थी
बताया जा रहा है कि सुराणा गांव में एक निजी स्कूल के छात्र इंद्र मेघवाल की 20 जुलाई को पिटाई की गयी थी और अहमदाबाद के एक अस्पताल में शनिवार को उसकी मौत हो गयी. राज्य के शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जालोर के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि लड़के को बुरी तरह से पीटा गया था. उन्होंने कहा कि बताया गया है कि पीने के पानी का बर्तन छूने के कारण बच्चे की पिटाई की गयी. इस मामले में अभी जांच की जानी है.
बच्चे के पिता ने क्या कहा
इधर बच्चे के पिता ने कहा कि उसके बेटे के चेहरे और कान पर चोटें आई थीं और वह लगभग बेहोश हो गया था. पिता के अनुसार, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लड़के के पिता देवाराम मेघवाल ने कहा कि वह (बच्चा) लगभग एक सप्ताह तक उदयपुर के अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन कोई सुधार नहीं होने पर हम उसे अहमदाबाद ले गए। उसकी हालत में वहां भी सुधार नहीं हुआ और उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. राज्य के शिक्षा विभाग ने दो अधिकारियों को मामले की जांच कर इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया है.
भाषा इनपुट के साथ