Loading election data...

Kal Ka Mausam : अगले 48 घंटे राजस्थान में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी

Kal Ka Mausam : अगले 48 घंटे राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. जानें मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

By Amitabh Kumar | August 4, 2024 11:49 AM
an image

Kal Ka Mausam : राजस्थान में कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. विभाग ने बताया कि झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर ‘डीप डिप्रेशन’ में तब्दील हो चुका है. अगले 24 घंटे में इसके मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, इस मौसम प्रणाली का चार और पांच अगस्त को राजस्थान में सर्वाधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की गतिविधियां तेज होंगी. कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश व कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

बेहद भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार कोटा संभाग के जिलों में एक-दो जगहों पर बेहद भारी बारिश होने की संभावना है. पांच-छह अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है.

Read Also : Mausam Ki Khabar: इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी आफत की बारिश, IMD ने दी चेतावनी

कहां कितनी हुई बारिश

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जानकारी दी गई है कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में कोलायत मगरा (बीकानेर) में सबसे अधिक 195.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस अवधि में अजमेर के मसूदा में 180 मिलीमीटर, ब्यावर के नयानगर में 170 मिलीमीटर, अजमेर के पीसांगन में 170 मिलीमीटर, अजमेर के मांगलियावास में 150 मिलीमीटर, राजसमंद के भीम में 150 मिलीमीटर, अजमेर के टाटगढ़ और नागौर के मेड़ता सिटी में 130-130 मिलीमीटर बारिश हुई.

Exit mobile version