Loading election data...

Rajasthan News: कोटा के अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 12 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, चार सदस्यीय समिति करेगी मामले की जांच

राजस्थान के कोटा में शिशुओं की मौत का गंभीर होता जा रहा है. यहां के जेके लोन अस्पताल में अब तक कुल 12 शिशुओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की जांच करने की शुरूआत कर दी है. जिसके लिए एक समिति का गठन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 11:02 AM

राजस्थान के कोटा में शिशुओं की मौत का गंभीर होता जा रहा है. यहां के जेके लोन अस्पताल में अब तक कुल 12 शिशुओं की मौत हो चुकी है. जिसके बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की जांच करने की शुरूआत कर दी है. जिसके लिए एक समिति का गठन किया है. कोटा के अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 12 बच्चों की मौत से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

सरकार द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति तीन दिनों के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी. इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव शिवांगी स्वर्णकार व आरसीएच और एसएमएस के दो अतिरिक्त प्राचार्य के द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर के द्वारा एक विशेष बैठक बुलाई गई. लगातार बढ़ रहे मौत के कारण प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शिशुओं की मौत का कारण पता लगाकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Also Read: किसान आंदोलन के बीच उठी गुर्जर आरक्षण की मांग, पीएम मोदी को मांग-पत्र लिखकर किया गया आगाह

गौरतलब है कि कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजातों की मौत हो गई. वहीं शिशुओं के परिजनों ने इन मौतों के लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार बताया है. जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version