Lockdown in Rajasthan : नामचीन हस्तियों से लोगों को ऑनलाइन रूबरू करवा रही पुलिस

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus in Rajasthan ) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को प्रेरित करने के लिए राजस्थान की चूरू पुलिस उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों एवं विशेषज्ञों से ऑनलाइन (Online) रूबरू करा रही है. ये हस्तियां फेसबुक (Facebook) के जरिए लोगों के सामने अपने अनुभव एवं विचार साझा करती हैं और लोगों को सलाह भी देती हैं. पुलिस ने फेसबुक पर लाइव (Facebook live) सेशन का यह क्रम 20 अप्रैल को शुरू किया, जो तीन मई तक चलेगा.

By Panchayatnama | April 25, 2020 1:28 PM

जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus in Rajasthan ) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को प्रेरित करने के लिए राजस्थान की चुरू पुलिस उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों एवं विशेषज्ञों से ऑनलाइन (Online) रूबरू करा रही है. ये हस्तियां फेसबुक (Facebook) के जरिए लोगों के सामने अपने अनुभव एवं विचार साझा करती हैं और लोगों को सलाह भी देती हैं. पुलिस ने फेसबुक पर लाइव (Facebook live) सेशन का यह क्रम 20 अप्रैल को शुरू किया, जो तीन मई तक चलेगा.

Also Read: किम जोंग उन की हालत गंभीर, चीन ने उत्तर कोरिया भेजे डॉक्टर, अटकलें तेज
लॉकडाउन में फेसबुक लाइव से सकारात्मकता का संचार

चुरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में लोग भावनात्मक रूप से अवसादग्रस्त हो रहे हैं. उन्हें प्रेरित करना एवं उनकी सकारात्मकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है. समाज में सकारात्मकता भी उचित व्यवस्था कायम रखने में मदद करती है. इसलिए उन्होंने जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर विभिन्न हस्तियों और विशेषज्ञों के लाइव सत्रों की व्यवस्था की. आपको बता दें कि तेजस्विनी गौतम खुद रंगमंच से जुड़ी रही हैं.

Also Read: Coronavirus News Live Update : देशभर में 775 की मौत, दुकान खोलने के आदेश पर MHA ने जारी किया स्पष्टीकरण
कोरोना संक्रमण के भय से गार्ड ने कर ली थी आत्महत्या

चुरू में एक व्यक्ति ने इस डर से आत्महत्या कर ली थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को सकारात्मक बनाए रखने के लिए यह पहल शुरू की. तेजस्विनी गौतम ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि आत्मघाती कदम उठाने वाला व्यक्ति सुरक्षा गार्ड था. कोरोना वायरस महामारी के बीच उपजी नकारात्मकता के कारण वह उदास था. उसे डर था कि वह वायरस से संक्रमित है जबकि उसे संक्रमण नहीं था. उसने अवसाद और नकारात्मकता के कारण यह कदम उठाया, जो बहुत ही चिंताजनक है. इसके बाद उन्होंने लोगों को सकारात्मक बनाए रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, हस्तियों और ऐसे लोगों से जोड़ने का फैसला किया जो उन्हें सकारात्मक रखें. इस पहल में ‘स्मृति’ एवं ‘फिल्मस्थान’ संगठन मदद कर रहे हैं.

Also Read: Coronavirus Pandemic : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 59, जानिए 25 दिनों में कैसे कोरोना महामारी ने मचायी तबाही
आम लोगों में काफी उत्साह

चुरू के जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इस सत्र की शुरूआत की. उसके बाद पैरा ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले देवेंद्र झाझड़िया लोगों से ऑनलाइन रूबरू हुए. उन्होंने लोगों से बात की और लोगों को सकारात्मक एवं ऊर्जावान बने रहने का संदेश दिया. अब तक स्वास्थ्य सेवा उद्यमी प्रिया प्रकाश और मैनेजमेंट गुरु माने जाने वाले एन रघुरामन इस पहल में शामिल हो चुके हैं. फिल्मस्थान के मुदित तिवारी ने कहा कि रूहानी सिस्टर्स (गायक), कवि इकराम राजस्थानी, कलाकार गार्गी मलकानी, लेखक कुमार अजय और रंगमंच कलाकार दिनेश प्रधान के सत्र तय हो चुके हैं. और लोगों को भी इससे जोड़ा जाएगा. लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : रांची में पुरानी व्यवस्था रहेगी जारी, दुकान खोलने को लेकर जारी किया जायेगा गाइडलाइन

Next Article

Exit mobile version