Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालौर से चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा. कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. अब इन्हीं पापों की सजा देश कांग्रेस को दे रहा है. उन्होंने कहा कि आज जो हालत कांग्रेस की हो गई है उसके जिम्मेदार वो खुद हैं. राजस्थान में पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर सजा दी है. उनको बराबर सबक सिखाया है.
कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया- पीएम मोदी
राजस्थान के जालोर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया. लेकिन क्या आपने उन्हें फिर से राज्य में देखा. अब पार्टी का एक और नेता राजस्थान से राज्यसभा में चला गया है. उन्होंने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते और जीत नहीं सकते वे इस बार राजस्थान में आए हैं. कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा कांग्रेस से इतना नाराज है कि वह उनका साथ नहीं देखना चाहता.
अपने हाल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेदार- PM Modi
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि अपनी हालत के लिए जिम्मेदार कांग्रेस खुद है. पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने देश में 60 साल राज किया.. 400 लोकसभा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. वो पार्टी आज 300 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है. आज कांग्रेस की हालत ये है कि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अभी हमें राजस्थान के विकास को देश के विकास को नई बुलंदी देनी है. ये संकल्प लेकर मैं चल पड़ा हूं. भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है. विकसित भारत-विकसित राजस्थान बनाना है.
नहीं चाहिए 2014 से पहले के हालात- पीएम मोदी
राजस्थान के जालोर से गरजते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती. देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए. देश को 2014 के पहले जो हालात थे वो हालात वापस नहीं चाहिए.पीएम मोदी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना मेरा मिशन है कि देश के हर घर और किसान तक पानी पहुंचे. पिछले 5 सालों में जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ हुआ है. दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार राजस्थान ने इसमें भी भ्रष्टाचार किया. भजनलाल की सरकार इसकी जांच करा रही है. अगर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो हम हर घर जल योजना के तहत अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते थे.
‘INDI’ गठबंधन अपने बच्चों को फिट करने में जुटे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में भी एक रैली की. इस दौरान उन्होंने ‘इंडी’ अलाइंस और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियां सिर्फ अपनी संतानों के लिए काम करती है. वहीं, इंडी गठबंधन के सारे लोग भी अपने बच्चों को फिट करने में लगे हैं. जबकि मोदी आपकी संतानों के भविष्य के लिए खप रहा है और दिन-रात मेहनत कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब कल्याण के लिए समर्पित है, भाजपा ईमानदारी से काम करती है, लेकिन कांग्रेस की दुकान में भ्रष्टाचार ही बिकता है. कांग्रेस ने हमेशा दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को डराया और आज भी भांति-भांति के डर और झूठ फैला रहे हैं, लेकिन अब इनका झूठ नहीं चल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में एक स्थिर सरकार का होना बहुत जरूरी है. एक ऐसी सरकार जो गरीबों, महिलाओं, किसानों, वंचितों और पिछड़े वर्गों को समृद्धि की ओर ले जा सके.
राहुल गांधी ने किया पलटवार
राजस्थान से पीएम मोदी के हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के क्रांतिकारी मेनिफेस्टो को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं. देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोजगार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा. उन्होंने कहा है कि अब भारत भटकेगा नहीं.