24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की घटना को लेकर जमीरा मंडा का बहिष्कार

मारपीट की घटना को लेकर जमीरा मंडा का बहिष्कार

बरकाकाना. बाल विकास विद्यालय, घुटुवा में बुजुर्ग जमीरा मंडा में 16 जून को पटभोक्तिया सोहित बेदिया व उनके परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर 12 गांवों के पटभोक्ताओं व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व मोतीलाल व महादेव बेदिया ने किया. बैठक में सोहित बेदिया व उनके परिजनों के साथ मंडा समिति के सदस्यों द्वारा की गयी मारपीट की निंदा की गयी. पटभोक्ताओं ने कहा कि जमीरा मंडा समिति आदिवासियों को सम्मान नहीं दे रही है. पटभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैठने की जगह व पुजारियों के नहाने के लिए पानी की कोई सुविधा नहीं दी जाती है. 12 गांवों के लोगों की आस्था का केंद्र जमीरा मंडा है, लेकिन 12 गांव के लोगों को मंडा समिति में शामिल नहीं कर पैसे की वसूली की जा रही है. समिति पारंपरिक छऊ नृत्य के बदले नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कर झारखंडी संस्कृति को धूमिल कर रही है. पटभोक्ताओं ने बताया कि पूरे मामले की सूचना ओपी प्रभारी को भी दी गयी है, लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. बैठक में पिरी, मसमोहना, ललकीधंसना, कटलिया बेड़ा, छोटकाकाना, घुटुवा आदि 12 गांवों के पटभोक्ता, जगदंबा गोसाई, महादेव गोसाई, हनुमान चटिया, पहान व भोक्ताओं ने बुजुर्ग जमीरा मंडा तथा मंडा समिति के बहिष्कार का निर्णय लिया गया. मौके पर गीता देवी, नरेश बेदिया, प्रयाग बेदिया, सोहित बेदिया, सिकंदर बेदिया, पांडेय बेदिया, रिंकू बेदिया, मीना देवी, अनीता देवी, देवकीनंदन बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, किशोर बेदिया, नागेश्वर मुंडा, संतोष कुमार बेदिया, शिवनारायण बेदिया, कृष्णा बेदिया, नीता बेदिया, धनमती देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें