Loading election data...

Mahendrajeet Malviya: राजस्थान में कांग्रेस को तगड़ा झटका, चार बार के विधायक महेंद्रजीत मालवीय बीजेपी में शामिल

Mahendrajeet Malviya: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है. ताजा झटका राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार के विधायक महेंद्रजीत सिंह ने दिया है. पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बांसवाड़ा जिले की […]

By ArbindKumar Mishra | February 23, 2024 12:43 PM
an image

Mahendrajeet Malviya: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है. ताजा झटका राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार के विधायक महेंद्रजीत सिंह ने दिया है. पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा सीट से विधायक मालवीया ने इस अवसर पर कहा कि वह वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. दक्षिण राजस्थान के आदिवासी इलाके को वागड़ कहा जाता है जिसमें बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले शामिल हैं.

वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी में हुआ शामिल: महेंद्रजीत मालवीय

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता महेंद्रजीत मालवीय का कहना है, ‘बीजेपी में शामिल होने का एकमात्र कारण वागड़ क्षेत्र का विकास है. बीजेपी ही विकास कर सकती है. कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है. मालवीया ने कहा कि वह कल दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मिले और पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संबोधन से प्रभावित हुए. पूर्व सांसद एवं बागीदौरा सीट से लगातार चार बार के व‍िधायक मालवीया जयपुर में भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी के राज्य प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया.

मालवीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि जब कांग्रेस ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया तो बहुत ठेस लगी क्‍योंकि वे सनातन को मानने वाले व्‍यक्ति हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा, पूरी निष्ठा के साथ मैं भाजपा पार्टी में शामिल हो रहा हूं. उन्होंने कहा क‍ि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कोई और अंचल का विकास नहीं कर सकता.

Also Read: BJP Convention: ‘अगले 100 दिन बेहद महत्वपूर्ण’, बीजेपी के अधिवेशन में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी की नीति से प्रभावित होकर मालवीया बीजेपी में हुए शामिल

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा की नीति से प्रभावित होकर मालवीया भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण कर रहे हैं.

मालवीया का ऐसा रहा राजनीतिक सफर

मालवीया दिसंबर 2008 से लेकर अब तक लगातार चौथी बार कांग्रेस के विधायक हैं. वह पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकारों दो बार मंत्री में रहे. वह साल 1998 में बांसवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर सांसद में चुने गये. राज्‍य की विधानसभा की 200 सीट में से इस समय सत्तारूढ़ भाजपा के पास 115 और कांग्रेस के पास 70 सीट हैं.

Exit mobile version