Loading election data...

राजस्थान का मीणा समुदाय पहुंचा झारखंड, भगवान बिरसा मुंडा की परपोती जौनी मुंडा को दिये पांच लाख रुपये

Jharkhand News, खूंटी न्यूज (चंदन कुमार) : भगवान बिरसा मुंडा की परपोती जौनी मुंडा सहित बिरसा मुंडा के वंशजों की दयनीय स्थिति की जानकारी मिलने पर राजस्थान के मीणा समुदाय ने आर्थिक मदद की है. राजस्थान स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मीणा समुदाय के प्रतिनिधि शनिवार की शाम भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू पहुंचे. भगवान बिरसा मुंडा की परपोती जौनी मुंडा (स्नातक) को मीणा समुदाय की ओर से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2021 11:23 AM
an image

मीणा समुदाय के प्रतिनिधि बिरसा मुंडा के परिजनों से मिले और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि मीणा समुदाय आपकी हरसंभव सहायता करेगा. इस मौके पर भगवान बिरसा मुंडा की परपोती जौनी मुंडा (स्नातक) को मीणा समुदाय की ओर से पांच लाख रुपये का चेक सौंपा गया. इस मौके पर जौनी मुंडा व उसके पिता सुखराम मुंडा ने सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया.

Also Read: Complete Lockdown In Jharkhand : झारखंड में कंप्लीट लॉकडाउन, प्रतिबंधों के बीच चलेंगी बसें, चलेगा जांच अभियान

राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्ता सह पाखंडवाद मुक्त समाज के संस्थापक अशोक हर्षि पटेल ने कहा कि बिरसा मुंडा के वंशजों की स्थिति से अवगत होने पर उनकी मदद के लिए अभियान चलाया गया. महज सात दिनों में पांच लाख रुपये जुटाये गये. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से बिरसा मुंडा के परिजनों की मदद करने का मांग की. असिस्टेंट इंजीनियर सह सेंट्रल पीडब्ल्यूडी इंजीनियर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी समय सिंह मीणा ने कहा कि बिरसा मुंडा के वंशजों की स्थिति के संबंध में उन्हें सोशल मीडिया से जानकारी मिली.

Also Read: बिहार के ट्रेनी DSP समेत तीन पर चलेगा मर्डर केस, पुलिस ने भेजा जेल, मृतक के पिता व परिजनों ने लगाये संगीन आरोप

उन्होंने कहा कि जौनी मुंडा सब्जी बेचने को विवश है. परिवार को सिर छुपाने के लिए एक घर तक नहीं है. यह विडंबना है कि जिस भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर झारखंड में कई योजनाएं हैं. वहीं परिवार आज दाने-दाने को मोहताज है. राजस्थान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव रामकेश करोड़ी ने कहा कि राजस्थान और झारखंड के आदिवासियों के बीच आत्मीयता बढ़ रही है.

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण : 4 जोन में बंटेगा झारखंड, 8 तरह की संरचनाओं के बनेंगे इको फ्रैंडली आवास

इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि बिरसा मुंडा की परपोती जौनी मुंडा की शिक्षा के लिए मदद करूंगा. शहीदों के वंशजों की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया हूं. इस अवसर पर बिरसा मुंडा के परपोते जंगल सिंह मुंडा, अरविंद उरांव, निरंजना हेरेंज टोप्पो, उमेश पहान, कर्मा लिंडा, संजू मिंज, मनोज हरेंज, सोनम संगा, अजय टोप्पो, पंचू तिर्की, बिरसा कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version