Rajasthan Weather : राजस्थान में गर्मी का कहर जारी, जानें कब से होगी मॉनसून की झमाझम बरसात

Rajasthan Weather Updates : मई के अंत में केरल के तट से मॉनसून के दस्तक दिये जाने के बाद अब राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों में मौसम में उतार- चढ़ाव जारी है. जानें राजस्थान में कब से होगी मॉनसून की बरसात

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 8:32 AM

Monsoon Alert in Rajasthan : राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है और लोग इतने परेशान हो गये हैं कि अब उन्हें मॉनसून का इंतजार है. पश्चिमी इलाकों के अधिकतर स्थानों पर शुक्रवार को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को श्रीगंगानगर 46.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. आइए जानते हैं कि राजस्‍थान में मॉनसून की बारिश कब तक हो सकती है.

राजस्थान में कब दस्‍तक देगा मॉनसून

मई के अंत में केरल के तट से मॉनसून के दस्तक दिये जाने के बाद अब राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों में मौसम में उतार- चढ़ाव जारी है. मॉनसून की वजह से हो रहे मौसम परिवर्तन की वजह से राजस्थान के भी सभी जिलों में अलग अलग स्थिति नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी दो – तीन दिन पारे में बढ़त दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में मॉनसून 15 से 20 दून तक के आसपास पहुंच सकता है. इसके बाद प्रदेश में बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: दिल्ली में मौसम लेगा करवट, जानें यूपी-बिहार सहित अन्‍य राज्य के मौसम का हाल
कहां कितना तापमान किया गया रिकॉर्ड

शुक्रवार की बात करें तो राजस्थान के चूरू में 46 डिग्री, धौलपुर में 45.9 डिग्री, नागौर में 45.4 डिग्री, बीकानेर-अंता में 45.3डिग्री, वनस्थली में 45.2 डिग्री, पिलानी-कोटा में 44.9 डिग्री, बाड़मेर-फलोदी में 44.8 डिग्री, हनुमानगढ़ के संगरिया में 44.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान 41.2 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

इन इलाकों में लू चलने की संभावना

राजस्थान के मौसम के संबंध में विभाग ने जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान धौलपुर, करौली ,चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जिले में लू चलने की संभावना जताई हैं.

Next Article

Exit mobile version