बूंदी से दो हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक अपने घर भेजे गये

राजस्थान के बूंदी जिला प्रशासन Bundi (District administration) अबतक दो हजार से अधिक श्रमिकों (Laborers back to home )को वापस उनके घर भेज चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था। अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार 1200 से अधिक प्रवासी श्रमिक (migrant laborers) देश के अन्य हिस्सों से यहां वापस आये हैं.

By Agency | May 21, 2020 8:29 AM

कोटा: राजस्थान के बूंदी जिला प्रशासन अबतक दो हजार से अधिक श्रमिकों को वापस उनके घर भेज चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था। अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार 1200 से अधिक प्रवासी श्रमिक देश के अन्य हिस्सों से यहां वापस आये हैं. बूंदी के कलेक्टर ए एस नेहरा ने बताया कि प्रशासन ने अब तक देश के 26 राज्यों के 3,117 प्रवासी श्रमिकों में से 2,310 की वापसी की सुविधा सुनिश्चित की है, जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के कारण जिले में फंसे थे.

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के करीब 145 श्रमिकों को बसों से उनके राज्य भेजा जायेगा. वापसी में इन बसों में वहां से बूंदी के 87 श्रमिकों को लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिहार के 470 एवं पश्चिम बंगाल के 132 मजदूर अब भी बूंदी में फंसे हुये हैं. नेहरा ने बताया कि इसी प्रकार बूंदी के 2564 श्रमिक दूसरे राज्यों में फंसे हुये हैं, जिनमें से 1232 को यहां लाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version