VIDEO: राजस्थान में सगाई समारोह में पहुंचे सांसद और विधायक, कोरोना गाइडलाइन्स की पाबंदियों को किनारे कर जमकर किया डांस
कोरोनासंक्रमण के मामले अभी देश में घटे जरुर हैं लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं. राजस्थान कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले कुछ चुनिंदा राज्यों में एक है. यहां कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए अभी कोरोना गाइडलाइन्स लागू है. जिसका पालन आम से खास लोगों को करना है. वहीं इसे सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी सरकार ने प्रशासन को सौंपी है. राजस्थान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जहां नियमों को जारी करने वाली सरकार ही नियमों को किनारे कर एक समारोह में जमकर डांस कर रहे हैं.
कोरोनासंक्रमण के मामले अभी देश में घटे जरुर हैं लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं. राजस्थान कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने वाले कुछ चुनिंदा राज्यों में एक है. यहां कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए अभी कोरोना गाइडलाइन्स लागू है. जिसका पालन आम से खास लोगों को करना है. वहीं इसे सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी सरकार ने प्रशासन को सौंपी है. राजस्थान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जहां नियमों को जारी करने वाली सरकार ही नियमों को किनारे कर एक समारोह में जमकर डांस कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा रविवार को सवाईमाधोपुर जिले के बड़ीला गांव में पहुंचे. यहां रविवार को वो एक सगाई समारोह का हिस्सा बने. इस दौरान वहां महिलाओं के नृत्य का आयोजन हुआ. जिसे देख डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और विधायक इंदिरा मीणा भी खुद को रोक नहीं सके और गाने बाजे पर जमकर ठुमके लगाए.
डांस के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ी. राजस्थान में 30 जून तक शादी विवाह समारोह पर पाबंदी है. लेकिन इस कार्यक्रम में केवल सांसद और विधायक ही नहीं नाचे बल्कि साथ में सरकार की तमाम नियमें भी उसी तरह थिरकती नजर आई. संक्रमण फैलने का भय बिल्कुल समाप्त था और लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये हुए भीड़ जुटाकर इसका आनंद लेते दिखे. इस दौरान बहुत कम लोगों के चेहरे पर मास्क दिखे.
मोड़ो (मुँह) देखे तो #Vasundhara लेजा कांच (मिरर) @DrKirodilalBJP को…गाने पर डांस किया सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने…✍🏻
बामनवास के बड़ीला में शादी समारोह में महिलाओं, पुरूषों का बढ़ाया उत्साह.!
💓🙏https://t.co/J5gzpdPxZg— रमेश मीना (@MeenaRamesh91) June 20, 2021
बता दें कि इससे पहले भी सांसद करोड़ी मीणा के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. लेकिन कोरोना के इस आपात स्थिति में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह की हरकतों को लोग सही नहीं ठहरा रहे हैं.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर की संभावना के बीच राजस्थान में आज अनलॉक का नई गाइडलाइन जारी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि गृह विभाग ने अनलॉक गाइडलाइन ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है. अब उस पर सीएम अशोक गहलोत के हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan