राजस्थान के जयपुर और कोटा में PFI के दो ऑफिसों को NIA ने किया अटैच

NIA ने आज राजस्थान के जयपुर और कोटा में प्रतिबंधित PFI संगठन के दो कार्यालयों को अटैच किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में हाउस नंबर-2 में स्थित पीएफआई का कार्यालय भी शामिल है.

By Samir Kumar | March 24, 2023 8:28 PM
an image

Rajasthan: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज यूए(पी) अधिनियम, 1967 के प्रावधानों के तहत राजस्थान के जयपुर और कोटा में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) संगठन के दो कार्यालयों को अटैच किया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियों में हाउस नंबर-2 में स्थित पीएफआई का कार्यालय भी शामिल है.

NIA ने PFI के 2 सदस्यों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

इससे पहले, राजस्थान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की संदिग्ध गतिविधियों और हिंसक एजेंडे के मामले में एनआईए ने सोमवार को दो आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश किया था. एनआईए ने कोटा में रहने वाले मोहम्मद आसिफ उर्फ आसिफ और बारां के निवासी सादिक सर्राफ पर आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और यूएपीए की धारा 13, 17, 18, 18ए और 18बी के तहत आरोप लगाए गए हैं.


मोहम्मद आसिफ और सादिक सर्राफ पर लगाए गए कई गंभीर आरोप

एनआईए ने आरोपी मोहम्मद आसिफ और सादिक सर्राफ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जांच एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में लिखा है, दोनों आरोपी पीएनआई के प्रशिक्षित सदस्य हैं और मुस्लिम युवाओं को पीएमआई में भर्ती करने और फिर उनसे हिंसक घटनाओं को अंजाम दिलाने का काम कराते थे. आरोप है कि मोहम्मद आसिफ और सादिक पीएफआई में मुस्लिम युवाओं को भर्ती करने के लिए उनका ब्रेनवॉश किया करते थे तथा उन्हें विश्वास दिलाते थे कि भारत में इस्लाम खतरे में है. इसकी रक्षा के लिए हमें काम करना होगा और 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना है. इसके लिए पीएफआई के साथ ज्यादा-ज्यादा लोगों का जुड़ना जरूरी है. युवाओं को भर्ती करने के साथ ही उन्हें हथियारों के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी जाती थी. साथ ही अन्य तरीकों से भी प्रशिक्षित किया जाता था.

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ NIA ने दायर किया आरोपपत्र, खालिस्तानी समर्थक संगठनों से संबंध का मामला

Exit mobile version