कोरोना वायरस के संक्रमण से राजस्थान में एक और मौत, संक्रमितों की संख्या 1169 हुई
जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,169 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती एक रोगी की बृहस्पतिवार देर रात मौत हो गयी. 56 वर्षीय यह व्यक्ति 15 अप्रैल को संक्रमित पाया गया था. उसे हृदय संबंधी बीमारी भी थी.
जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,169 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती एक रोगी की बृहस्पतिवार देर रात मौत हो गयी. 56 वर्षीय यह व्यक्ति 15 अप्रैल को संक्रमित पाया गया था. उसे हृदय संबंधी बीमारी भी थी.
Also Read: 21 अप्रैल से राजस्थान में लॉकडाउन में किये जायेंगे ये बदलावअधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायस संक्रमण से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये. इनमें जयपुर में पांच, जोधपुर में 18, टोंक में छह, कोटा में चार, नागौर में दो, झुंझुनूं एवं झालावाड़ में एक-एक मामला शामिल है.
Today 38 new #COVID19 cases reported today in the state; Jaipur-5,
— ANI (@ANI) April 17, 2020
Jodhpur-18, Jhunjhunu-1, Nagaur-2, Ajmer-1, Tonk-6, Jhalawar-1, Kota-4. The total number of positive cases rises to 1169 now in the state: Rajasthan Health Department
राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,169 हो गयी है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 55 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्य भर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
Also Read: मात्र 20 पैसे में एक व्यक्ति को सैनिटाइज कर देता है ‘काजरी’ का ‘टनल’, ऐसे करता है कामज्ञात हो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि 21 अप्रैल से राज्य में योजनाबद्ध तरीके से बदलाव के साथ लॉकडाउन लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों व औद्योगिक क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद औद्योगिक इकाइयों को शुरू किये जायेंगे. इससे प्रदेश में मौजूद प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा.
मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी इससे प्रवासी मजदूर जो अभी यहीं रूके हुए हैं उन्हें काम मिलना शुरू हो जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 16, 2020
निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। pic.twitter.com/24iPAKbwV1
श्री गहलोत पिछले दिनों देश भर में लागू लॉकडाउन को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ऐसे उद्योग, जहां श्रमिकों के लिए कार्य स्थल पर ही रहने की सुविधा उपलब्ध है, उन्हें भी शुरू किया जाये. हालांकि, इनमें बाहर से मजदूरों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी.