राजस्थान में झील से एक व्यक्ति का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका

राजस्थान के बूंदी जिले में एक झील से बृहस्पतिवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव (Dead body found) बरामद किया गया. पुलिस को शक है कि यह प्रेम प्रसंग टूटने के बाद की गई आत्महत्या (saucide) का मामला हो सकता है. बूंदी शहर पुलिस थाने के क्षेत्र प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित जय सागर झील से बृहस्पतिवार को अजित सिंह सोलंकी का शव बरामद किया गया. आसपास के लोगों ने शव को पानी पर तैरते देखा तो पुलिस को इसको सूचना दी. पुलिस ने कहा कि सोलंकी शहर की गुरु नानक कॉलोनी में अकेले रहता था और 11 मई से लापता था.

By Agency | May 15, 2020 10:21 AM
an image

कोटा : राजस्थान के बूंदी जिले में एक झील से बृहस्पतिवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पुलिस को शक है कि यह प्रेम प्रसंग टूटने के बाद की गई आत्महत्या का मामला हो सकता है. बूंदी शहर पुलिस थाने के क्षेत्र प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित जय सागर झील से बृहस्पतिवार को अजित सिंह सोलंकी का शव बरामद किया गया. आसपास के लोगों ने शव को पानी पर तैरते देखा तो पुलिस को इसको सूचना दी. पुलिस ने कहा कि सोलंकी शहर की गुरु नानक कॉलोनी में अकेले रहता था और 11 मई से लापता था.

Also Read: राजस्थान में फिर 2 की मौत, 38 नये मामले सामने आये, स्वास्थ्य मंत्री बोले : लंबी चल सकती है कोरोना के खिलाफ लड़ाई

पालीवाल ने कहा कि सोलंकी के मकान मालिक ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी लेकिन सोलंकी के परिजन को उसके लापता होने की सूचना दी थी. पालीवाल ने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है लेकिन सोलंकी के कमरे से एक डायरी मिली है जिससे पता चलता है कि वह प्रेम संबंध को लेकर तनाव में था. क्षेत्र प्रभारी ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है और शव परीक्षण के बाद उसे सोलंकी के परिजन को सौंप दिया जाएगा.

Exit mobile version