कोरोना वायरस को हराने के लिए ‘आपरेशन नमस्ते!’ ईरान से आये 275 भारतीयों को जोधपुर में पृथक रखा गया

operation namaste to defeat coronavirus जयपुर/नयी दिल्ली : कोरोना प्रभावित ईरान से दिल्ली लाये गये 275 भारतीय नागरिकों को पृथक करने के लिए रविवार को स्पाइसजेट और इंडिगो विमान से जोधपुर भेजा गया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों को रविवार सुबह पृथक रहने के लिए जोधपुर भेजा गया है.

By Mithilesh Jha | March 30, 2020 8:46 AM
an image

जयपुर/नयी दिल्ली : कोरोना प्रभावित ईरान से दिल्ली लाये गये 275 भारतीय नागरिकों को पृथक करने के लिए रविवार को स्पाइसजेट और इंडिगो विमान से जोधपुर भेजा गया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों को रविवार सुबह पृथक रहने के लिए जोधपुर भेजा गया है.

वहीं, राजस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि जोधपुर पहुंचे सभी लोगों की हवाईअड्डे पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गयी. इसके बाद सभी नागरिकों को जोधपुर सैन्य स्टेशन स्थित वेलनेस केंद्र भेज दिया गया. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिवसीय लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सभी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू, और व्यावसायिक उड़ानों को निलंबित किया गया है.

कोरोना वायरस को हराने के लिए ‘आपरेशन नमस्ते! ’ ईरान से आये 275 भारतीयों को जोधपुर में पृथक रखा गया 2

पुरी ने ट्वीट में लिखा कि कोविड-19 से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बचाने के प्रयास ‘आपरेशन नमस्ते!’ जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ईरान से लौटे 275 भारतीय नागरिकों को स्क्रीनिंग के बाद दिल्ली से इंडिगो और स्पाइससेट के विमान से पृथक रहने के लिए जोधपुर मिलिट्री स्टेशन पर सेना द्वारा स्थापित किये गये वेलनेस केंद्र में भेजा गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 979 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं और कोविड-19 से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 275 नागरिकों के जत्थे में छह बच्चों सहित 133 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल हैं. सेना के प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि इससे पूर्व 25 मार्च को ईरान से आये 277 भारतीय नागरिकों की सेना के मेडिकल दलों द्वारा निगरानी की जा रही है.

Exit mobile version