ओवैसी की पार्टी अब राजस्थान में बिगाड़ सकती है कांग्रेस का खेल, जानें सियासी एंट्री के संकेत देकर किसे बताया ‘किंगमेकर’

राजस्थान के चुनावी मुद्दे पर अब ओवैसी की प्रतिक्रया ने अब नई सियासी खबरों व संभावनाओं को पैदा कर दिया है. डूंगरपुर जिला प्रमुख चुनाव में बीटीपी को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के एक होने के मुद्दे पर अब AIMIM प्रमुख भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस विवाद में अब बीटीपी (BTP) को किंगमेकर करार देकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं AIMIM की राजस्थान में एंट्री के भी संकेत दे दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 10:38 AM

राजस्थान के चुनावी मुद्दे पर अब ओवैसी की प्रतिक्रया ने अब नई सियासी खबरों व संभावनाओं को पैदा कर दिया है. डूंगरपुर जिला प्रमुख चुनाव में बीटीपी को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के एक होने के मुद्दे पर अब AIMIM प्रमुख भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस विवाद में अब बीटीपी (BTP) को किंगमेकर करार देकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं AIMIM की राजस्थान में एंट्री के भी संकेत दे दिए हैं.

एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता ओवैसी ने ट्वीट करके बीटीपी को किंगमेकर बताया है. वहीं भाजपा और कांग्रेस को एक बताया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए गठबंधन का भी प्रस्ताव BTP को दे दिया है.

दरअसल, बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटूभाई वासवा ने एक ट्वीट के जरिए भाजपा और कांग्रेस को एक बताया. वहीं तंज कसते हुए उन्होंने लिखा कि गंगाधर ही शक्तिमान है. जिसपर ओवैसी ने अपना रिएक्शन दिया है और लिखा कि “वसावाजी कांग्रेस आपको और मुझको सुबह-शाम “विपक्षी एकता” का पाठ पढ़ाएगी लेकिन ख़ुद “जनेऊधारी एकता” से ऊपर नहीं उठेगी।ये दोनों एक है।आप कब तक इनके सहारे चलेंगे?क्या आपकी स्वतंत्र सियासी ताक़त किसी “kingmaker” होने से कम है? उम्मीद है के आप जल्द ही एक सही फैसला लेंगे हिस्सेदारी के…”

ओवैसी के इस ट्वीट के बाद अब राजस्थान में भी AIMIM के सियासी एंट्री की संभावना पर मुहर लग गई है. अभी तक केवल इसका कयास लगाया जा रहा था. वहीं हाल में ही बिहार में ओवैसी ने महागठबंधन का खेल बिगाड़ा है. अब राजस्थान में गठबंधन की चाह जता रहे ओवैसी जिस तरह कांग्रेस पर हमलावर हैं इससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ सकती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version