Petrol Price News : 100 के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत ! राजस्थान के इस जिले में तेल के दाम में लगी आग, जानें आज का भाव

Petrol prices in rajasthan today : पेट्रोल की कीमत ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 100 रूपये/लीटर को पार कर गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्राइम पेट्रोल का भाव 102 रू/लीटर हो गया है. वहीं सिंपल पेट्रोल का भाव भी 98 रू/लीटर पर पहुंच गया है. पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की कीमत भी आसमान पर पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 6:14 PM

Petrol Price: पेट्रोल की कीमत ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 100 रूपये/लीटर को पार कर गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्राइम पेट्रोल का भाव 102 रू/लीटर हो गया है. वहीं सिंपल पेट्रोल का भाव भी 98 रू/लीटर पर पहुंच गया है. पेट्रोल के साथ-साथ डीजल की कीमत भी आसमान पर पहुंच गया है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल के प्राइस (Petrol ka Price) में 26 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ोतरी के साथ ही समान्य पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गई है. राजस्थान के इस जिले में पेट्रोल के दाम बढ़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

वैट के कारण दामों में इजाफा- राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल कीमत में बढोतरी के पीछे वैट को कारण माना जा रहा है. यहां वैट की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं जिले के व्यापारियों ने सरकार से पेट्रोल के रेट को लेकर शिकायत की है और वैट कम करने की मांग की है.

अन्य शहरों का हाल- राजस्थान के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 86.30 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है. वहीं कीमत 76.48 रुपये पहुंच गई है, जबकि कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 92.86 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है और डीजल की कीमत 83.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 87.69 प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 80.08 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है.

Also Read: BSEB Exam 2021 : Bihar Board मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम का काउंटडाउन शुरू, परीक्षा से पहले जान लें बेहद जरूरी बातें

Posted By : Avinsh kumar mishra

Next Article

Exit mobile version