19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की सालगिरह पर पत्नी को तोहफे में दिया चांद पर जमीन, जानें राजस्थान के इस दंपति की कहानी…

राजस्थान के अजमेर जिला निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर एक नायाब तोहफा दिया है. यूं तो बातों ही बातों में लोग चांद तक की बातें कह जाते हैं. लेकिन अजमेर के धर्मेंद्र अनिजा ने अपने प्रेम का इजहार चांद पर जमीन खरीदकर अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में दिया है.

राजस्थान के अजमेर जिला निवासी एक शख्स ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर एक नायाब तोहफा दिया है. यूं तो बातों ही बातों में लोग चांद तक की बातें कह जाते हैं. लेकिन अजमेर के धर्मेंद्र अनिजा ने अपने प्रेम का इजहार चांद पर जमीन खरीदकर अपनी पत्नी को तोहफे के रूप में दिया है.

जानकारी के अनुसार, अजमेर के धर्मेंद्र अनिजा नाम के शख्स ने अपनी शादी की सालगिरह को कुछ अलग अंदाज में यादगार बनाया. उन्होंने अपनी पत्नी को तोहफे में चांद तीन एकड़ जमीन उपहार में दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,धर्मेंद्र कहते हैं कि यह उनके शादी की आठवीं सालगिरह थी. इस बार वो अपनी पत्नी को कुछ खास गिफ्ट देने का पलान कर रहे थे. तभी उन्हें चांद पर जमीन खरीद कर गिफ्ट में देने का विचार आया.


Also Read: Rajasthan News: राजस्थान पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर गहलोत सरकार पर संकट, BTP ने वापस लिया समर्थन

उन्होंने कहा कि हर कोई कार और ज्वैलरी जैसी चीजें गिफ्ट करता है, लेकिन मेरे मन में कुछ अलग गिफ्ट देने का विचार था.इसलिए मैंने उसके लिए चांद पर जमीन खरीदकर अपनी पत्नी को यह तोहफ में दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक संस्था लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से तीन एकड़ जमीन खरीदी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें