PM Kisan Yojna: किस्त आने से पहले फर्जीवाड़े का खुलासा, ITR भरनेवाले 2.18 लाख लोगों ने ले लिया लाभ, होगी वसूली
pm kisan samman nidhi yojna: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंज के एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में करीब 147 करोड़ रूपये अपात्र लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लिया.
राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 9वीं किस्त आने से पहले फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि 2.18 लोगों ने किसान सम्मान निधि का लाभ फर्जी तरीके से ले लिया. वहीं इस खुलासे के बाद बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh tomar) ने श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंज के एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में करीब 147 करोड़ रूपये अपात्र लोगों ने पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लिया. तोमर ने बताया कि सरकार अब इन लोगों से वसूली करने की तैयारी में जुट गई है. वहीं मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार पर अटैक कर दिया है.
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना के प्रति राज्य सरकार का रवैया प्रारम्भ से ही गैर जिम्मेदाराना रहा है. देश के अंदर राजस्थान में विलम्ब से केन्द्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना को लागू किया गया था.’
उन्होंने आगे कहा कि अब 147 करोड़ रुपये की राशि जो केन्द्र सरकार के खजाने से निकलकर पात्र गरीब किसान के पास जानी चाहिए थी, को अपात्र- इनकम टैक्स देने वाले/सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी लोगों को गरीब किसान का हक देना राज्य सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर कर रहा है.
आने वाली है 9वीं किस्त– वहीं अब बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार 9 अगस्त तक 9वीं किस्त सम्मान निधि की राशि जारी कर सकती है. किस्त के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रूपये भेजे जाएंगे. इससे पहले 1 अप्रैल को 8वीं किस्त जारी की गई थी.
Also Read: PM Kisan Updates : जल्द खाते में आएगी नौवीं किस्त, अपडेट करें ये डाक्यूमेंट, नहीं तो अटक जाएंगे पैसे
Posted By : Avinish Kumar Mishra