13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर! राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, खरगे ने बताया कैसे होगी तैयारी

Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge In Jaipur. जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया.

Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge In Jaipur: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया. कांग्रेस का यह कार्यालय शहर के मानसरोवर इलाके में बनाया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इसकी प्रस्तावित इमारत चार मंजिला होगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह ने यह भी बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम के बाद मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें पार्टी के राज्य से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को एक जगह बुलाया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के सभी युवा कमेटी के सदस्यों को प्रदेश कार्यालय बुलाया गया है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए यह बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को एक जगह बुलाया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में समझाया जाएगा.

राहुल गांधी रहेंगे मौजूद

कांग्रेस प्रमुख मलिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मौजूद रहेंगे. साथ ही मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि संसद चर्चा के लिए है, प्रदर्शन के लिए नहीं. वहीं, महिला आरक्षण बिल पर उन्होंने कहा कि हम पहले महिला आरक्षण विधेयक लाए थे, लेकिन तब भाजपा ने इसका विरोध किया था, उनकी नियत और नीति साफ नहीं है. साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया, कहा कि प्रत्येक कांग्रेस उम्मीदवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा खड़े किए गए चार उम्मीदवारों – भाजपा, ईडी, आईटी, सीबीआई से लड़ना होगा.

प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि देश के प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को जातिगत जनगणना के आंकड़े देश के सामने रखने चाहिए. उन्होंने दावा किया कि संसद व विधानसभाओं में महिला आरक्षण को आज ही लागू किया जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन व नयी जनगणना का बहाना बनाकर इसे 10 साल टालना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो.

पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की वकालत की और कहा, ‘अगर हम अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भागीदारी देने की बात करते है तो बिना जातिगत जनगणना के यह नहीं किया जा सकता है. अगर प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं… ओबीसी की इज्जत की बात करते हैं… तो फिर प्रधानमंत्री जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें