नई दिल्ली/जयपुर : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ बुधवार को राजस्थान में समाप्त हो गई. इसके बाद अब यह हरियाणा में शुरू हो गई है. यात्रा का राजस्थान चरण समाप्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत महसूस कर रहे हैं. राजस्थान यात्रा को अंतिम पड़ाव पर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने सोमवार की रात करीब आठ बजे जयपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंचकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बंद कमरे में बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल भी मौजूद थे. उस वक्त कयास यह लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी बंद कमरे में गहलोत-पायलट की आपसी तकरार को समाप्त करने को लेकर चर्चा किए होंगे. लेकिन, उस बंद कमरे में उन्होंने दोनों गुटों की तकरार का ‘तोड़’ निकालने के लिए नहीं बैठे थे. सूत्रों की मानें तो इस बंद कमरे में राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट की तकरार को तोड़ने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की राजस्थान ‘कड़ी’ को सफल बनाने पर चर्चा की थी.
सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का अंदरुनी विवाद अब भी बना हुआ है. हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व इन दोनों दिग्गज नेताओं के आपसी विवाद को लगातार खत्म करने के प्रयास में जुटी है, लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिल रही है. सूत्रों की मानें, तो राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बिना किसी विवाद के समाप्त हो गई.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के रणनीतिकारों ने भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के समापन से पहले तक राजस्थान में गहलोत-पायलट के विवाद को ठंडे बस्ते में डाले रखने के लिए पार्टी नेतृत्व को राजी कर लिया है. इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पार्टी नेतृत्व राजस्थान के विवाद को सुलझाने में जुट जाता है, तो उसका प्रभाव कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर पड़ना लाजिमी है. सूत्र बताते हैं कि आगामी 24 को जब भारत जोड़ा यात्रा के पहले चरण का समापन हो जाएगा, तब नौ दिनों के विराम के दौरान राजस्थान विवाद को सुझलाने पर काम किया जाएगा.
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ऐसा लगता है कि अगर पार्टी नेतृत्व अभी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के झगड़े को निपटाने में जुट गया, तो फिर लोगों का ध्यान भारत जोड़ो यात्रा से हट जाएगा. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति आगामी 24 दिसंबर को राजस्थान के विधायक शांतिलाल धारीवावल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर पर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी. पार्टी की ओर से इन विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और जांच की जिम्मेदारी अनुशासनात्मक कमेटी को सौंपी गई थी.
Also Read: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खत्म होगी सियासी खटास? बंद कमरे में राहुल गांधी ने दो घंटे तक की बात
माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति की ओर से 24 दिसंबर को रिपोर्ट सौंपने के बाद सोनिया गांधी से चर्चा के बाद ही पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान विवाद को सुलझाने की पहल शुरू करेंगे. हालांकि, राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच धींगामुस्की लगातार जारी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, राजस्थान कांग्रेस में गहलोत-पायलट की अंदरुनी कलह पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रही है. कांग्रेस को इसे निपटाने के लिए जल्द ही फैसला लेना होगा और अगर सचिन पायलट को उचित सम्मान नहीं दिया गया तो, पार्टी को 2023 के विधानसभा चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.