15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खत्म होगी सियासी खटास? बंद कमरे में राहुल गांधी ने दो घंटे तक की बात

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार की रात करीब आठ बजे अचानक जयपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंच गए. उनके यहां पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे.

जयपुर : राजस्थान में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सियासी जंग को समाप्त करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार की देर रात करीब दो घंटे तक बंद कमरे में दोनों नेताओं से बातचीत की. हालांकि, इस बैठक के दौरान राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से किन मुद्दों पर चर्चा की, यह अभी सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया की खबरों में यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने इन दोनों नेताओं के बीच पैदा हुई सियासी खटास को मिटाने के लिए बातचीत की है.

जयपुर के सर्किट हाउस में दो घंटे तक रुके राहुल गांधी

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार की रात करीब आठ बजे अचानक जयपुर स्थित सर्किट हाउस पहुंच गए. उनके यहां पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे. राहुल गांधी यहां करीब दो घंटे तक रुके. सूत्रों का यह भी बताया कि राहुल गांधी यहां पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रही खींचतान की सुलह कराने आए थे.

जल्द आएगी गुड न्यूज

मीडिया की रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी जयपुर के सर्किट हाउस में केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट से बंद कमरे में करीब आधा-पौन घंटे तक बातचीत की. हालांकि, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे गुड न्यूज के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया कि गुड न्यूज जल्द ही आएगी. इसके बाद से यह कयास लगाया जाने लगा है कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के इन दोनों नेताओं के बीच की खटास को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया है.

Also Read: राजस्थान: ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा’, भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी का BJP को जवाब
मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अटकलबाजी शुरू

जयपुर के सर्किट हाउस में सोमवार की देर रात हुई बैठक ने राजस्थान में सियासी सरगर्मी को तेज कर दिया है. अटकलें यह लगाई जाने लगी हैं कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के नए चेहरे का जल्द ही ऐलान किया जा सकता है, क्योंकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच असल लड़ाई कुर्सी को लेकर ही चल रही है. इन दोनों के बीच यह लड़ाई मई 2020 से शुरू है, जब सचिन पायलट ने कांग्रेस के 40 से अधिक विधायकों को लेकर हरियाणा के मानेसर में डेरा डाल दिया था. अभी इसी साल अक्टूबर में जब कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा था, तब भी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जंग तेज हो गई थी. अशोक गहलोत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के तौर पर नाम सामने आते ही सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पाने की जोर-आजमाइश शुरू कर दी थी. उनके इस प्रयास के मद्देनजर अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद की दौड़ से कदम हटाना ही मुनासिब समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें