Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में सिलेंडर फटने से 4 की मौत और 16 झुलसे, सीएम गहलोत ने जताया दुख
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर में शनिवार को एक गैस सिलेंडर विस्फोट हादसे में 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, इस हादसे में 16 अन्य बुरी तरह से झुलस गए है.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक सिलेंडर में गैस रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य के बुरी तरह से झुलस जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन बच्चें भी शामिल है. वहीं, इस घटना को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है.
हादसे की गहन जांच की जाएगी: डीएम
हादसा जोधपुर के कीर्ति नगर इलाके में घटित हुआ है. जोधपुर के डीएम हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और मुख्यमंत्री ने मुझसे घटना की पूरी जानकारी ली है. डीएम ने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं की जाएगी. हादसे की गहन जांच की जाएगी.
धमाके में कई गाड़ियां भी जल गईं
मिली जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर में एक के बाद एक 6 गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत हुई. इस धमाके में कई गाड़ियां भी जल गईं हैं. घटना के बाद से मौके पर प्रशासन प्रशासन की टीम पहुंची है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि हादसा जिस मकान में हुआ वहां अवैध गैस रिफलिंग का काम हो रहा था. रिफलिंग के दौरान ही एक गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इसके बाद गैस सिलेंडर अचानक से फट गया. धमाके के बाद एक के बाद एक करीब छह सिलेंडर फटने की बात सामने आ रही है.
सीएम ने जताया दुख
वहीं, इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, जोधपुर में मगरा पूंजला एरिया के कीर्ति नगर में गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने की जानकारी बेहद दुखद है. स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की जानकारी ली है एवं घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
Also Read: Heroin Seized: गुजरात में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त