राजस्थान 9720 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में संक्रमण के 68 नये मामले आये सामने
राजस्थान में कोरोना वायरस (coronavirus rajasthan) संक्रमण के 68 नये मामले बृहस्पतिवार सुबह तक सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9720 हो गयी. (total coronavirus sases in rajasthan) अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे तक सामने आए नये संक्रमितों में से भरतपुर में 16, जयपुर में 12, जोधपुर में 12, कोटा में सात, झुंझुनू में पांच, बाड़मेर में दो, सवाई माधोपुर व नागौर में एक एक नया मामला भी शामिल हैं. राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 209 लोगों (coronavirus death rajasthan) की मौत हो चुकी हैं. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 100 हो गया है
जयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले बृहस्पतिवार सुबह तक सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9720 हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे तक सामने आए नये संक्रमितों में से भरतपुर में 16, जयपुर में 12, जोधपुर में 12, कोटा में सात, झुंझुनू में पांच, बाड़मेर में दो, सवाई माधोपुर व नागौर में एक एक नया मामला भी शामिल हैं. राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 209 लोगों की मौत हो चुकी हैं. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 100 हो गया है.
भाषा के मुताबिक जोधपुर में 20 और कोटा में 17 रोगियों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी यहां मौत हुई है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
Posted By: Pawan Singh