Coronavirus news : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है. अब इन जिलों में एक साथ पांच लोग मौजूद नहीं रह सकते हैं. यह फैसला मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार केे इस फैैसले के बाद संबंधित जिले के कलेक्टर कोरोना को लेकर निर्देश जारी करेंगे.
धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक– कोरोना बैठक को लेकर उच्चस्तरीय बैठक में गहलोत सरकार ने निर्णय लिया कि राज्य में 31 अक्टूबर तक धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी. वहीं राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय का आदेश यथावत रहेगी.
वहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में आज 1,834 नए कोविड मामले और 14 मौतें दर्ज की गई, कुल मामलों की संख्या 1,13,124 हो गई, जिसमें 93,805 रिकवरी, 1,322 मौतें और 17,997 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य में सबसे अधिक नये केस राजधानी जयपुर में सामने आया है.
देश में 54 लाख के पार- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना केस पिछले 24 घंटों में 92,605 नए मामलों और 1,133 मौतों के साथ 54 लाख का आंकड़ा पार कर गए. देश में कुल मामले 54,00,620 हुए जिसमें 10,10,824 सक्रिय मामले, 43,03,044 ठीक है चुके हैं. वहीं अब तक 86,752 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: राजस्थान में कैदी के शरीर के भीतर से मिले चार मोबाइल फोन, जेल प्रशासन में हड़कंप
Posted by : Avinish Kumar Mishra