राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में प्रशासनिक लापारवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, सरकार ने 27 जुलाई को 259 अधिकारियों का तबादला लिस्ट जारी किया था, लेकिन करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी इन अधिकारियों ने अपने पोस्ट को ज्वाइन नहीं किया है. वहीं मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सरकार ने 27 जुलाई को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 259 अधिकारियों का तबादला तत्काल प्रभाव से किया, लेकिन अब भी 40 अधिकारी ने अपने नए जगह को ज्वाइन नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले के सामने आने के बाद कार्मिक विभाग एक्शन में आ गई है. इन अधिकारियों पर सूची बनाकर कार्रवाई हो सकती है.
नोटिस किया जारी- राजस्थान कार्मिक विभाग ने पदभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि सभी अधिकारियों के जवाब आ जाने के बाद विभाग कार्रवाई कर सकती है. वहीं नोटिस जारी होने से प्रशासनिक विभाग में हलचल तेज है.
ये हो सकती है कार्रवाई- राजस्थान प्रशासनिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो पदभार ग्रहण नहीं करने वाले आरएएस अधिकारियों के जवाब आने के बाद कार्मिक विभाग कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra