Rajasthan Election Result: राजस्थान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने और उसके टिकट पर चुनाव लड़ने वाले तीन नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. इसमें बाड़ी से निवर्तमान कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा शामिल हैं. बाड़ी विधानसभा सीट पर मलिंगा को बहुजन समाज पार्टी (बसपा)के उम्मीदवार जसवंत सिंह गुर्जर से 27,424 वोटों के अंतर से हराया. गुर्जर को 1,06,060 वोट मिले और उन्हें विजेता घोषित किया गया.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा बाड़ी सीट के लिए टिकट की घोषणा किए जाने से कुछ समय पहले ही मलिंगा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे और उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था. मलिंगा पर बाड़ी में बिजली विभाग के एक दलित इंजीनियर की पिटाई करने का आरोप है जो एक साल से बिस्तर पर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के अनेक नेताओं व दलित संगठनों ने मलिंगा को टिकट देने की आलोचना की थी.
इसी तरह कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने भी भाजपा में शामिल होकर नागौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. वह अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी हरेंद्र मिर्धा से 14,620 वोटों के अंतर से हार गईं. धौलपुर सीट से 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लड़ने वाले शिवचरण सिंह कुशवाह भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें टिकट मिल गया. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने हराया.
Also Read: ये है राजस्थान में कांग्रेस की हार के पांच बड़े कारण, जानें कहां हुई चूक
उल्लेखनीय है कि धौलपुर से निवर्तमान विधायक शोभारानी को पिछले साल राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ के कारण भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था. उन्हें इस बार कांग्रेस ने टिकट दिया था. उन्होंने 16,789 वोटों के अंतर से सीट जीती. वहीं, किशनगढ़ सीट पर भाजपा से कांग्रेस में आए विकास चौधरी ने जीत दर्ज की. भाजपा ने विकास को टिकट न देकर अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से मैदान में उतारा. विकास चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश टाक को 3,620 वोटों से हराया. सांसद भागीरथ तीसरे स्थान पर रहे.