राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटियों का एलान, कोर कमेटी में सीएम गहलोत समेत सचिन पायलट शामिल
Rajasthan Election: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कोर कमेटी और चुनाव अभियान समिति समेत आठ समितियों का गठन किया है. पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की अध्यक्षता में बनी 10 सदस्यीय कोर कमेटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को शामिल किया गया है.
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोर कमेटी और चुनाव अभियान समिति समेत आठ समितियों का गठन किया.कांग्रेस ने चुनाव को लेकर समितियों के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इसी कड़ी में सुखजिंदर सिंह रंधावा को कोर कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया. गोविंद राम मेघवाल को अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की अध्यक्षता में बनी 10 सदस्यीय कोर कमेटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को शामिल किया गया है.
आठ समितियों का किया गया गठन
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कोर कमेटी और चुनाव अभियान समिति समेत आठ समितियों का गठन किया है. पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की अध्यक्षता में बनी 10 सदस्यीय कोर कमेटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को शामिल किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कोर कमेटी, समन्वय समिति, चुनाव अभियान समिति, घोषणा पत्र समिति, राजनीतिक समिति, मीडिया एवं संचार समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति और प्रोटोकॉल समिति का गठन किया. समन्वय समिति में गहलोत और पायलट के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत कई नेताओं को शामिल किया गया है.
Congress President Mallikarjun Kharge has approved the proposal for the constitution of following committees for the ensuing Assembly Elections in Rajasthan- 2023, with immediate effect: Congress
Sukhjinder Singh Randhawa appointed as Convener of the Core Committee. Govind Ram… pic.twitter.com/VGpDWAicze
— ANI (@ANI) September 6, 2023
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता गोविंद राम मेघवाल की अध्यक्षता में चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया है. प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक चांदना इस समिति के सह-अध्यक्ष और राजकुमार शर्मा संयोजक बनाए गए हैं.वहीं, विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सांसद नीरज डांगी इस समिति के सह-अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ संयोजक होंगे. हरीश चौधरी की अध्यक्षता में राजनीतिक समिति, मंत्री ममता भूपेश के नेतृत्व में मीडिया एवं संचार समिति, मुरारी लाल मीणा की अगुवाई में प्रचार एवं प्रकाश समिति और प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल समिति बनाई गई है. गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाला है.
कोर कमेटी में इन बड़े नेताओं को किया गया है शामिल
राजस्थान चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जो कोर कमेटी बनाई है उनमें सुखजिंदर सिंह रंधावा को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा टीम में अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा,जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी, गोविंद राम मेघवाल जैसे नेताओं को शुमार किया गया है.
समन्वय समिति में सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्र जीत मालवीया, मोहन प्रकाश, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, डॉ बीडी कल्ला, डॉ चंद्रभान, रघुवीर सिंह मीना, नमो नारायण मीना, रघु शर्मा, हेमाराम चौधरी, परसादी लाल मीना, उदयलाल आंजना, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, भंवर सिंह भट्ट, ताराचंद भगोरा, शांति धारीवाल, गुरमीत सिंह कुन्नर, मंजू देवी मेघवाल, महेंद्र चौधरी, दिनेश खोड़निया को शुमार किया गया है.
कैंपेन कमेटी में शुमार नेताओं के नाम
गोविंद राम मेघवाल- अध्यक्ष
अशोक चांदना- उपाध्यक्ष
राजकुमार शर्मा- कनवेनर
दानिश अबरार- को-कनवेनर
चेतन डूडी- को-कनवेनर
प्रताप सिंह खाचरियावास
रामलाल जाट
कृष्णा पूनिया
गणेश गोगरा
रामलाल मीना
वैभव गहलोत
महेंद्र गेहलोत
घनश्याम मेहर
गजेंद्र सिंह सांखला
किशन लाल जेदिया
जगदीश श्रीमाली
राखी गौतम
हेमसिंह शेखावत
अभिषेक चौधरी
यशवीर शूरा
नीतू कंवर भाटी
मैनिफेस्टो कमेटी में शामिल नेताओं के नाम
डॉ. सीपी जोशी- अध्यक्ष
नीरज दांगी-उपाध्यक्ष
गौरव वल्लभ- कनवेनर
टीकाराम मीना- को-कनवेनर
पुखराज पाराशर- को-कनवेनर
निरंजन आर्य
विजेंदर सिंह सिद्धू
परेश व्यास
जाकिर हुसैन
एड. कुलदीप सिंह पूनिया
शेर सिंह सूपा
गिरिराज गर्ग
जी एस बापना
रूप सिंह बारहट
प्रो. पीएस वर्मा
जगदीश चंद्र जांगिड़
सीताराम लांबा
डॉ. आई वी त्रिवेदी
हिम्मत सिंह गुर्जर
सुनील परिहार
वन्दना मीना
स्ट्रैटेजिक कमेटी में शामिल नेताओं के नाम
हरिश चौधरी- अध्यक्ष
धीरज गुर्जर- उपाध्यक्ष
रोहित बोहरा- कनवेनर
रामसिंह कस्वा- को-कनवेर
अमित चाचाण- को-कनवेनर
रामेश्वर डूडी
शकुंतला रावत
वाजिब अली
मदन प्रजापत
मानवेन्द्र सिंह
रतन देवासी
मांगीलाल गरासिया
रूपाराम मेघवाल
कैलाश मीना
मदन गोपाल मेघवाल
डूंगरराम गेदर
खानू खान बुधवाली
पवन गोदारा
विशाल जांगिड़
संगीता बेनीवाल
-उर्मिला योगी
ललित यादव
अजीत यादव
अमित मुद्गल
शमा बानो
जयंती बिश्नोई
मीडिया और संचार समिति में शामिल किये गये नेताओं के नाम
ममता भुपेश- अध्यक्ष
स्वर्णिम चतुवेर्दी- उपाध्यक्ष
मुकेश भाकर- कनवेनर
जसवन्त गुर्जर- को-कनवेनर
प्रशांत बैरवा- को-कनवेनर
राजकुमार जयपाल
सुरेश चौधरी
प्रतिष्ठा यादव
हरीश चौधरी (सिरोही)
राजेंद्र यादव
विक्रम स्वामी
पंकज मेहता
प्रदीप चतुवेर्दी
प्रतीक सिंह
पंकज शर्मा