राजस्थान: भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

राजस्थान के धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा का निधन हो गया. वो कोरोना संक्रमित हो गए थे और जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद गौतम लाल मीणा महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मीणा की मौत के बाद एक बार फिर राजस्थान के सियासी गलियारे में शोक पसरा है. बीजेपी विधायक के असमय निधन को लेकर सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 11:29 AM

राजस्थान के धरियावद (प्रतापगढ़) से भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा का निधन हो गया. वो कोरोना संक्रमित हो गए थे और जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद गौतम लाल मीणा महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में भर्ती थे. इसी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. मीणा की मौत के बाद एक बार फिर राजस्थान के सियासी गलियारे में शोक पसरा है. बीजेपी विधायक के असमय निधन को लेकर सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है.

राजस्थान के सियासी गलियारे में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सूबे में कोरोना से विधायक की यह चौथी मौत है. इससे पहले किरण माहेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी और गजेन्द्र सिंह शक्तावत का कोरोना से निधन हो चुका है. बीजेपी और कांग्रेस के दो-दो विधायकों की अब तक मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. हाल में ही विधायकों की मौत के बाद राजस्थान के तीन खाली हुए सीटों पर उपचुनाव कराया गया था.

गौतम लाल मीणा को राजस्थान की सियासत में एक कद्दावर नेता और सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खेमे का करीबी नेता माना जाता रहा. उनके निधन से राजस्थान भाजपा में शोक की लहर छाई हुई है.बता दें कि राजस्थान की सियासत के लिए ये कोरोनाकाल बेहद मुश्किल भरा रहा. पिछले साल 2020 में भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना से निधन हो गया था.

कांग्रेस खेमें में मातम पसरा ही हुआ था कि अचानक अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. कांग्रेस खेमें में विधायकों की मौत के कारण सूबे की राजनीति में अभी मातम पसरा ही था कि कुछ दिनों बाद कोरोना ने राजसमंद विधायक व बीजेपी की दिग्गज नेता किरण माहेश्वरी को छीन लिया. और मौत का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि उनके बाद उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का भी निधन हो गया था. राजस्थान में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का निधन तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version